ETV Bharat / city

राफेल आने के बाद भारतीय सेना को और मजबूती मिली : फाइटर पायलट सुमित कसाना

भारतीय वायु सेना में सुखोई विमान के फाइटर पायलट सुमित कसाना ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि राफेल के आने से भारतीय सेना और मजबूत हुई है.

Sukhoi aircraft of the Indian Air Force, सुखोई विमान के फाइटर पायलट सुमित कसाना
पायलट सुमित कसाना ने ईटीवी भारत से की बातचीत
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:56 PM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में उत्तर प्रदेश के निवासी भारतीय वायुसेना में सुखोई विमान के फाइटर पायलट सुमित कसाना की शादी राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की बेटी से हुई. जहां उनके दामाद पहली बार भीलवाड़ा आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज भारतीय सेना में हर सैनिक का मनोबल इतना मजबूत है कि दुश्मन देश भी जवानों के जज्बे को देखकर धर-धर कापने लगते हैं और सैनिक हर आपदा को अवसर में बदल देते हैं.

पायलट सुमित कसाना ने ईटीवी भारत से की बातचीत (1)

फाइटर पायलट सुमित कसाना ने कहा कि बचपन से हम जब घर की छत पर माता-पिता के साथ सोते थे. उस समय आकाश में हवाई जहाज उड़ता देखते तो मन में पायलट बनने की ठानी. फिर धीरे-धीरे पढ़ाई की और फिर पायलट बनने के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयन हुआ. उसके बाद वायुसेना में पायलट पद पर नौकरी मिली. जहां वर्तमान में वायु सेना में सुखोई विमान उड़ाने के लिए फाइटर प्लेयर के पद पर सेवा दे रहा हूं.

पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

सुमित कसाना ने कहा की सेना में सेवाए देने से डरना नहीं चाहिए, अगर मन में जज्बा और दृढ़ विश्वास है तो डरने की जरूरत नहीं है. आज देश के युवा भारतीय सेना में जाने से डरेंगे तो फिर देश की सेवा शरहद पर कौन करेगा और दुश्मन देशों को कौन नीचा दिखाएगा. देश के युवाओं के मन में डर का तो कोई प्रश्न ही नहीं है.

पायलट सुमित कसाना ने ईटीवी भारत से की बातचीत (2)

उन्होंने कहा कि अभी सुखोई विमान का पायलट हूं और यह राफेल आने तक सबसे बड़ा देश में वायु सेना का जहाज है. वर्तमान में राफेल आने से और देश में वायु सेना में क्षमता बढ़ गई है. सुखोई वर्ल्ड क्लास जहाज है, यह रसिया मेड है.

सुखोई विमान की विशेषता

फाइटर पायलट ने कहा कि सुखोई विमान की मांग सबसे ज्यादा है और टेक्नोलॉजी इसमें एडवांस है. इसमे लोड कैरी करने की क्षमता इतनी है कि इससे बम और मिसाइल को जितना दूर दागना हो वहां हम दाग सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिल्कुल देश की सेना सुदृढ़ हुई है. देश में सुखोई को आए हुए 20 वर्ष हो गए हैं.

विपक्षी पार्टियां राफेल को लेकर उठा रही सवाल

पायलट ने कहा कि समय के साथ नई टेक्नोलॉजी आती है. सुखोई आज भी बढ़िया है जबकि नई टेक्नोलॉजी के तहत राफेल सबसे अच्छा है. राफेल आधुनिक टेक्नोलॉजी का होने से देश की सेना और मजबूत हुई है. कसाना ने कहा कि भारतीय वायु सेना में जो पायलट होता है, वह किसी तरह के विमान को उड़ा सकता है. मैं वर्तमान में सुखोई का फाइटर पायलट हूं और अगर राफेल उड़ाने के निर्देश मिलेंगे तो मेरा सौभाग्य प्राप्त होगा.

देश में कहां-कहां दी सेवाएं

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग लेने के बाद देश की कई जगह सेवाएं दी है. वर्तमान हाल ही में चाइना के गलवान घाटी पर भी वायु सेना में सुखोई फाइटर पायलट के रूप में सेवा दी.

देश की सेना मजबूत है

पायलट ने कहा कि देश की सेवा बहुत ही मजबूत है और इतना मनोबल है कि वर्तमान में चाइना की ओर से कोई हरकत नहीं है. वरना चाइना कुछ ना कुछ खुराफात तो करता रहता है, लेकिन हमारे देश के सैनिकों का मनोबल ज्यादा है. जिससे चाइना जैसा दुश्मन देश भी धर-धर कांपता है और आंख उठाने की हिमाकत नहीं करता है.

पढ़ें- झालावाड़ में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया, 4 गिरफ्तार

देश के युवाओं को दिया संदेश

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यही संदेश देना चाहता हूं कि युवा सेना में जाने से डरे नहीं, अधिक से अधिक देश की सेवा के लिए सेना में जाने का संकल्प लें. जिससे हमारा देश मजबूत होगा और दुश्मन देश बिल्कुल भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देखेंगे. सेना की वजह से ही देश सुरक्षित है और हर आपदा को अवसर में बदलने का हर सैनिक में जज्बा है.

भीलवाड़ा. हाल ही में उत्तर प्रदेश के निवासी भारतीय वायुसेना में सुखोई विमान के फाइटर पायलट सुमित कसाना की शादी राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की बेटी से हुई. जहां उनके दामाद पहली बार भीलवाड़ा आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज भारतीय सेना में हर सैनिक का मनोबल इतना मजबूत है कि दुश्मन देश भी जवानों के जज्बे को देखकर धर-धर कापने लगते हैं और सैनिक हर आपदा को अवसर में बदल देते हैं.

पायलट सुमित कसाना ने ईटीवी भारत से की बातचीत (1)

फाइटर पायलट सुमित कसाना ने कहा कि बचपन से हम जब घर की छत पर माता-पिता के साथ सोते थे. उस समय आकाश में हवाई जहाज उड़ता देखते तो मन में पायलट बनने की ठानी. फिर धीरे-धीरे पढ़ाई की और फिर पायलट बनने के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयन हुआ. उसके बाद वायुसेना में पायलट पद पर नौकरी मिली. जहां वर्तमान में वायु सेना में सुखोई विमान उड़ाने के लिए फाइटर प्लेयर के पद पर सेवा दे रहा हूं.

पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

सुमित कसाना ने कहा की सेना में सेवाए देने से डरना नहीं चाहिए, अगर मन में जज्बा और दृढ़ विश्वास है तो डरने की जरूरत नहीं है. आज देश के युवा भारतीय सेना में जाने से डरेंगे तो फिर देश की सेवा शरहद पर कौन करेगा और दुश्मन देशों को कौन नीचा दिखाएगा. देश के युवाओं के मन में डर का तो कोई प्रश्न ही नहीं है.

पायलट सुमित कसाना ने ईटीवी भारत से की बातचीत (2)

उन्होंने कहा कि अभी सुखोई विमान का पायलट हूं और यह राफेल आने तक सबसे बड़ा देश में वायु सेना का जहाज है. वर्तमान में राफेल आने से और देश में वायु सेना में क्षमता बढ़ गई है. सुखोई वर्ल्ड क्लास जहाज है, यह रसिया मेड है.

सुखोई विमान की विशेषता

फाइटर पायलट ने कहा कि सुखोई विमान की मांग सबसे ज्यादा है और टेक्नोलॉजी इसमें एडवांस है. इसमे लोड कैरी करने की क्षमता इतनी है कि इससे बम और मिसाइल को जितना दूर दागना हो वहां हम दाग सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिल्कुल देश की सेना सुदृढ़ हुई है. देश में सुखोई को आए हुए 20 वर्ष हो गए हैं.

विपक्षी पार्टियां राफेल को लेकर उठा रही सवाल

पायलट ने कहा कि समय के साथ नई टेक्नोलॉजी आती है. सुखोई आज भी बढ़िया है जबकि नई टेक्नोलॉजी के तहत राफेल सबसे अच्छा है. राफेल आधुनिक टेक्नोलॉजी का होने से देश की सेना और मजबूत हुई है. कसाना ने कहा कि भारतीय वायु सेना में जो पायलट होता है, वह किसी तरह के विमान को उड़ा सकता है. मैं वर्तमान में सुखोई का फाइटर पायलट हूं और अगर राफेल उड़ाने के निर्देश मिलेंगे तो मेरा सौभाग्य प्राप्त होगा.

देश में कहां-कहां दी सेवाएं

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग लेने के बाद देश की कई जगह सेवाएं दी है. वर्तमान हाल ही में चाइना के गलवान घाटी पर भी वायु सेना में सुखोई फाइटर पायलट के रूप में सेवा दी.

देश की सेना मजबूत है

पायलट ने कहा कि देश की सेवा बहुत ही मजबूत है और इतना मनोबल है कि वर्तमान में चाइना की ओर से कोई हरकत नहीं है. वरना चाइना कुछ ना कुछ खुराफात तो करता रहता है, लेकिन हमारे देश के सैनिकों का मनोबल ज्यादा है. जिससे चाइना जैसा दुश्मन देश भी धर-धर कांपता है और आंख उठाने की हिमाकत नहीं करता है.

पढ़ें- झालावाड़ में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया, 4 गिरफ्तार

देश के युवाओं को दिया संदेश

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यही संदेश देना चाहता हूं कि युवा सेना में जाने से डरे नहीं, अधिक से अधिक देश की सेवा के लिए सेना में जाने का संकल्प लें. जिससे हमारा देश मजबूत होगा और दुश्मन देश बिल्कुल भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देखेंगे. सेना की वजह से ही देश सुरक्षित है और हर आपदा को अवसर में बदलने का हर सैनिक में जज्बा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.