भीलवाड़ा. शहर में आवारा पालतू जानवरों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. शहर की मुख्य सड़कों पर दिनभर यह पशु बैठे रहते हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ये आवारा पशु किसानों की बोई गई फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसको लेक किसान भी चिंतित है. लेकिन भीलवाड़ा नगर परिषद इस मामले को लेकर उदासीन नजर आ रही है.
परिषद के उदासीनता के वजह से शहर के सड़को पर घुम रहे आवारा पशुओं को एकत्रित करके कायन हाऊस में नहीं डाला जा रहा है. वहीं पशु शहर की सड़कों पर बैठे रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इन पशुओ की चपेट में आने से वाहन चालक हादसों का शिकार हो जाते है.
ये पढ़ें: सोशल मीडिया से महिलाओं पर जाल बिछाकर ठगी करने वाला नाइजीरियन दंपति गिरफ्तार
इसको लेकर शहरवासी नानुराम शर्मा ने बताया कि शहर सहित जिले में प्रशासन की उदासीनता के चलते आवारा पालतू पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग दूध निकालने के बाद अपने पशुओं को इसी तरह खुला छोड़ देते हैं. जिससे इनकी संख्या बढ़ रही है. यदि जनप्रतिनिधि और प्रशासन एक साथ बैठकर इस समस्या का निवारण करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से समस्या का समाधान हो सकता है.