ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

भीलवाड़ा जिले की बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जहां मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. इस बीच ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. मतदान के दौरान तैनात अधिकारी और कर्मचारी केवल मूकदर्शक बनकर खड़े हुए हैं.

Bhilwara news, bhilwara hindi news
सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हो रही है पालना
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 12:06 PM IST

भीलवाड़ा. पंचायतराज चुनाव के पहले चरण का आगाज हो चुका है. जिले की इस बार नई बनी बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह 7:30 बजे से सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान इस बार ईवीएम मशीन से हो रहा है. मतदान केंद्र के बाहर सैनिटाइजर और मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है.

मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
इस बीच ईटीवी भारत की टीम बदनौर पंचायत समिति के मोटरास ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. जहां बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है.

पढ़ें: सिरोही: शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में मतदान जारी, वोटरों में उत्साह

मतदान के दौरान मौजूद कर्मचारी और अधिकारी केवल मूकदर्शक बनकर खड़े हुए हैं. मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग कि अवहेलना को लेकर आसींद पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी बिहारी लाल शर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं. लेकिन जब लंबी लंबी कतारें की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं पंचायत समिति से अभी आया हूं. मैंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंस की पालना करवाए.

भीलवाड़ा. पंचायतराज चुनाव के पहले चरण का आगाज हो चुका है. जिले की इस बार नई बनी बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह 7:30 बजे से सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान इस बार ईवीएम मशीन से हो रहा है. मतदान केंद्र के बाहर सैनिटाइजर और मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है.

मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
इस बीच ईटीवी भारत की टीम बदनौर पंचायत समिति के मोटरास ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. जहां बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है.

पढ़ें: सिरोही: शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में मतदान जारी, वोटरों में उत्साह

मतदान के दौरान मौजूद कर्मचारी और अधिकारी केवल मूकदर्शक बनकर खड़े हुए हैं. मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग कि अवहेलना को लेकर आसींद पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी बिहारी लाल शर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं. लेकिन जब लंबी लंबी कतारें की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं पंचायत समिति से अभी आया हूं. मैंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंस की पालना करवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.