ETV Bharat / city

भीलवाड़ा शहर में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, धारा 144 लागू

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में एक बार फिर धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला.

भीलवाड़ा में धारा 144 लागू, Section 144 applies in Bhilwaभीलवाड़ा में धारा 144 लागू  Section 144 applies in Bhilwarara,
भीलवाड़ा लगाया गया धारा 144
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:23 PM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में भी कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीती चंद्र ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने शहर में धारा 144 सख्ती से पालना करवाने का आह्वान भी किया है.

भीलवाड़ा लगाया गया धारा 144

वहीं, इससे पहले शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए धारा 144 की पालना को लेकर सुबह पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील भी की. फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में निकाला गया.

मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी है. जिसके कारण अब शहर में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम या धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. यदि कहीं भी 5 व्यक्ति से अधिक एक साथ पाए जाते हैं तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हमने पुलिस टीमों का भी गठन किया है जो शहर में लगातार ऐसे सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बाजारों में निगरानी रखेंगे.

ये पढ़ें: पाली में 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान की शुरुआत

बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला रहा है. ऐसे में इस पर काबू पाने के लिए और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू किया गया है. वहीं इसकी पालना के लिए पुलिस की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है.

भीलवाड़ा. देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में भी कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीती चंद्र ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने शहर में धारा 144 सख्ती से पालना करवाने का आह्वान भी किया है.

भीलवाड़ा लगाया गया धारा 144

वहीं, इससे पहले शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए धारा 144 की पालना को लेकर सुबह पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील भी की. फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में निकाला गया.

मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी है. जिसके कारण अब शहर में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम या धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. यदि कहीं भी 5 व्यक्ति से अधिक एक साथ पाए जाते हैं तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हमने पुलिस टीमों का भी गठन किया है जो शहर में लगातार ऐसे सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बाजारों में निगरानी रखेंगे.

ये पढ़ें: पाली में 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान की शुरुआत

बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला रहा है. ऐसे में इस पर काबू पाने के लिए और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू किया गया है. वहीं इसकी पालना के लिए पुलिस की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.