भीलवाड़ा. जिले के बिजौलियां में सुधा सागर महाराज की पदयात्रा में शामिल हाथी की दुर्घटना में मौत के विरोध में महावत और संतों ने शहर के आर.के.कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर के बाहर अहिंसा के पुजारी हाथी की मौत पर मौन क्यूं की तख्तियां लेकर धरना दिया.
संत जैन समाज से हाथी के बदले हाथी देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हाथी नहीं दिया जाता है तो भूख हड़ताल या फिर आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
सांगानेर रोड स्थित बालाजी मन्दिर के संत कैलाश दास ने कहा कि 12 मार्च को जैन समाज के कुछ लोग आये और हमारा हाथी बिजौलियां में संत सुधा सागर महाराज की रथ यात्रा में भेजने को कहा. इस पर हमने अपना हाथी उनके कहने पर वहां पर भेज दिया. इस दौरान यात्रा में शामील एक ट्रक ने हाथी को टक्कर मार दी. जिसके कारण हाथी और महावत गंभीर घायल हो गए. उपचार के दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि अगर वहां पर हाथी नहीं होता तो इस ट्रक से कुचलकर सैंकडों की संख्या में लोगों की जान चली जाती. हमारी मांग है कि हाथी के बदले हमें हाथी दिया जाए. वहीं संत जतीन ने कहा कि हमें आयोजकों के समर्थक लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर हमने थाने में कोई शिकायत दर्ज करवाई तो वहीं हमें जान से मार देगें.