भीलवाड़ा. प्रखर हिंदू वक्ता और राम जन्मभूमि मामले से जुड़ी हुई साध्वी ऋतंभरा दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची हैं. जहां बुधवार शाम शहर के अग्रवाल राम जन्मभूमि उत्सव भवन में वात्सल्य वाणी राष्ट्र के नाम से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 25 साल बाद भीलवाड़ा आने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे पहले वे राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान भीलवाड़ा आईं थीं.
पढ़ें: तीसरी निजी ट्रेन "महाकाल एक्सप्रेस" तैयार, मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो गया है और जल्द ही मंदिर बनेगा. वहीं साध्वी ऋतंभरा गुरुवार को शहर के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगीं. जहां शहर के पटेलनगर स्थित सीए इंस्टीट्यूट में शहर के प्रमुख सीए को संबोधित करेंगी.
पढ़े: CAA के बाद अब लागू होना चाहिए जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून : साध्वी ऋतंभरा
वहीं उसके बाद कोटा रोड स्थित कोली समाज की बडलेश्वर महादेव मंदिर और शास्त्री नगर में वाल्मीकि बस्ती में बाबा रामदेव मंदिर में वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगीं. साथ ही दोपहर बाद चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होंगी.