भीलवाड़ा. शहर में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. शहर में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जहां गुरुवार को चोरों ने शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में आमलियों की बाड़ी कलकीपुरा में एक सूने मकान से लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया है. चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक कटर से घर के ताले काटकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
भीमगंज थाने के एएसआई कन्हैया लाल ने कहा कि थाना क्षेत्र में आमलियों की बाड़ी कलकीपुरा में रहने वाले दिनेश शुक्ला अपने परिवार के साथ बुधवार को कपासन किसी कार्य से गए हुए थे. उन्हें सूचना मिली कि उनके मकान का किसी ने इलेक्ट्रॉनिक कटर से ताला काटकर चोरी कर ली है.
पढ़ें- बेखौफ खनन माफियाः टोंक में वन विभाग की टीम पर किया हमला
वहीं मकान का सारा सामान अस्त - व्यस्त पड़ा हुआ है.पुलिस के अनुसार घर में क्या-क्या चोरी हुआ है यह तो मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा. हमने फिंगरप्रिंट की जांच के लिए टीम बुलाई है, जो घर में चोरों के फिंगरप्रिंट की जांच करेगी.