भीलवाड़ा. पिछले 30 वर्ष से चेन्नई के शिरकाली कस्बे में रहने वाले भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के फुलिया के सराफा व्यवसाई की पत्नी और बेटे की लूट के बाद हत्या कर दी गई. नकाबपोश लुटेरों ने सर्राफा व्यवसाई की पत्नी व बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और घर में सेठ को बंधक बनाकर घर से 15 किलो सोना और 100 किलो चांदी लूट कर ले गए. इकलौते बेटे की मौत के बाद फुलिया गांव में भी गमगीन माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के फुलिया कस्बे में जन्मे धनराज चौधरी विगत 30 वर्षों से चेन्नई के शिरकाली कस्बे में रहकर सराफा व्यवसाय करते है. जहां बुधवार को शिरकाली कस्बे में उनके घर पर अचानक नकाबपोश लुटेरे प्रवेश कर मां-बेटे पर चाकू से हमला कर दिया और 15 किलो सोना और 100 किलो चांदी लूट ली.
पढ़ें: चूरू में लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
चेन्नई के शिरकाली कस्बे में रहने वाले भीलवाड़ा जिले के गोपाल शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के फुलिया कस्बे के धनराज चौधरी पिछले लगभग 30 वर्ष से शिरकाली कस्बे में रहते हैं और सोने चांदी का होलसेल व्यवसाय का काम करते हैं. बुधवार सुबह 6 बजे उनके घर पर नकाबपोश लुटेरों ने दरवाजे की घंटी बजाई. जिस पर धनराज चौधरी की पत्नी आशा देवी चौधरी गेट खोलने आई, तब लुटेरों ने उनकी मौके पर ही चाकू घोंप दिया. जहां मां की चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर की छत से उनका बेटा नीचे आया, तो उन पर भी लुटेरों ने ताबड़तोड़ चाकू मार दिया. जिससे मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुत्रवधू नेहा भी चाकू लगने से घायल हो गए, जिनको चेन्नई शिरकाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें: बेटी का दुष्कर्म कर हत्या करने वाले पिता को दोबारा हुई फांसी, जज बोले- मां झूठ नहीं बोल सकती
लुटेरों ने धनराज चौधरी को भी चाकू की नोक पर रस्सी से बंधक बनाकर मकान की तलाशी ली. जहां 15 किलो सोना 100 किलो चांदी लूट कर गाड़ी में लेकर लुटेरे फरार हो गए. घर के बाहर अचानक तेज गति से गाड़ी जाने के बाद आस-पड़ोस में रहने वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शिरकाली कस्बे के आसपास नाकाबंदी करवाई. जिस पर पुलिस ने मौके से दो नकाबपोश लुटेरों को दबोच लिया. बाकी लुटेरे मौके से भागने में कामयाब हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
फुलिया कस्बे में फैली शोक की लहर
मां बेटे की चाकू से गोदकर हत्या के बाद चेन्नई के शिरकाली में रहने वाले धनराज चौधरी के पैतृक गांव भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के फुलिया का समय में भी शोक की लहर फैल गई. वहीं, अन्य परिवार के लोग भी शिरकाली के लिए रवाना हो गए.