भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. जहां सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. शुरुआती दौर में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है. जहां 8:00 बजे तक 3.59 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 10:00 बजे तक 15 .40 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढ़ें- Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. इनके लिए 2,47,400 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमाने वाले आरएलपी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तिरोली गांव में अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान बद्री लाल जाट के पिता, पत्नी और पुत्री साथ मौजूद थी.