भीलवाड़ा: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. जिसके लिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासनिक अमले ने ईटीवी भारत के जरिए कुछ खास अपील भी की है.
24 से 27 सितंबर तक REET के अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोइयों से मिलेगा निशुल्क भोजन पैकेट
जिले में 124 सेंटर
जिला कलेक्टर (Jila Collector) शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत की. तफ्सील से बताया कि REET को लेकर जिला किस तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि जिले में 11 उपखंड के 124 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए मुफ्त परिवहन (Free Transport) का संचालन होगा.
आज शेड्यूल होगा जारी
कलेक्टर ने अपील की है कि बसों का शेड्यूल आज ही जारी कर दिया जाएगा. जानकारी दी कि शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. ताकि एक ही जगह भीड़ ना जुटे. ये बस स्टैंड रामधाम रोड व 100 फिट रोड पर बनाए गए हैं.
धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था
प्रशासन ने विभिन्न धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के रुकने की व्यवस्था की है. इस अपील के साथ कि अगर किसी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत होगी तो वो तुरंत कंट्रोल रूम पर शिकायत कर समस्या का समाधान करा सकता है.
ETV Bharat के जरिए कलेक्टर की अपील
आपके माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र तक नहीं लेकर आए. क्योंकि वहां कोई रखने की व्यवस्था नहीं की गई है. सिर्फ बॉल पेन ,आईडी कार्ड (ID Card) व परीक्षा का परिचय पत्र ही लेकर पहुंचें.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक की दरख्वास्त
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में बताया कि रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर हमने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. बच्चों को जिले में कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिले के तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
Entry Point पर पुलिस तैनात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंट्री प्वाइंट पर कोई दिक्कत न हो इसका भी इंतजाम कर लिया गया है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिवहन व्यवस्था सुचारू रहे जिसके लिए तमाम थाना अधिकारियों को पाबंद कर दिया है. साथ ही आग्रह किया कि- मैं आमजन से यही अपील करना चाहता हूं कि रीट परीक्षा के दिन प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें जिससे परीक्षार्थी अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सके.