ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में आज से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू, पुलिस में निकाला रूट मार्च

author img

By

Published : May 3, 2021, 10:10 AM IST

भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया है. जहां सोमवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने शहर रूट मार्च निकाला.

भीलवाड़ा पुलिस ने निकाली रूट मार्च, Bhilwara police took out route march
भीलवाड़ा पुलिस ने निकाली रूट मार्च

भीलवाड़ा. जिले सहाड़ा विधानसभा के उप चुनाव के मतगणना खत्म होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त रूख अपना रहा है, जिसका एक ट्रेलर सोमवार को दिखाई दिया. भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया है. जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने शहर रूट मार्च निकाला. रूट मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस कंट्रोल रूम पहुंचा.

भीलवाड़ा पुलिस ने निकाली रूट मार्च

पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों में सायरन बजाते हुए पुलिस का रूट मार्च शुरू हुआ. रूट मार्च सूचना केंद्र, टीबी अस्पताल, भीमगंज, श्रीगेस्ट हाउस चौराहा होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचा. जहां रूट मार्च में एसडीएम ओमप्रभा भी शामिल हुए. इसके बाद भीलवाड़ा शहर के पुराने शहर और सकडी गलियों में रूटमार्च पैदल निकाला गया.

पढ़ें- पायलट गुट के विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र का ये Tweet सियासी चर्चाओं में, कांग्रेस सरकार पर ही लगा दिए गंभीर आरोप

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सोमवार से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया है. जिसकी गाइडलाइन की पालना करने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों ने रूटमार्च निकाला. इस रूट मार्च में मुख्य रूप से वह जवान शामिल है, जो जन अनुशासन पखवाड़े में शहर के हर एक नाके पर गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें. गाइडलाइन की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. इसमें जन अनुशासन पखवाड़े से अधिक सख्ती होगी.

मुख्य आवागमन वाले मार्ग को किया सील

जिला प्रशासन ने बाजार में भीड़ कम करने के लिए मोहल्ले के प्रमुख चौराहों और बाजार में आने वाली गलियों को सील करते हुए यहां बल्लियां लगाकर बेरीकेड लगा दिया है. लोगों को क्षेत्र की गली-मोहल्लों की दुकानों से ही खरीदारी करने और बाजार में आने से रोका जाएगा. कोविड प्रबंधन कार्यालय को छोड़कर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, कोरोना के चलते नहीं होगा कोई जश्न

अनुमत दुकानें सुबह 6 से 11 बजे खुलेंगी

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बाद 3 मई से अगले पखवाड़े तक के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत सोमवार से सुबह 11 बजे तक अनुमत दुकानों का शटर आधा खुलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से मास्क पहनकर खरीदार बाजार में पहुचेंगे. वहीं व्यापारियों को भी गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी है. उधर, पेट्रोल पम्प पर भी आमजन सुबह 12 बजे से दोपहर 12 तक पेट्रोल भरवा सकेगा. पूर्व की भांति इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. सब्जी, दूध और फल डोर टू डोर पहुंचाने की प्रशासन की योजना है.

आहोर में पुलिस-प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च

आहोर में पुलिस-प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च, Police-administration organized flag march in Ahor
आहोर में पुलिस-प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च

जालोर के आहोर में भाद्राजून कस्बे समेत क्षेत्रभर में कोरोना महामारी के इस संकट काल में स्थानीय पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग का योगदान अत्यंत व्यापक और प्रभावी सिद्ध हो रहा है. जहां पुलिस की ओर से विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया.

भीलवाड़ा. जिले सहाड़ा विधानसभा के उप चुनाव के मतगणना खत्म होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त रूख अपना रहा है, जिसका एक ट्रेलर सोमवार को दिखाई दिया. भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया है. जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने शहर रूट मार्च निकाला. रूट मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस कंट्रोल रूम पहुंचा.

भीलवाड़ा पुलिस ने निकाली रूट मार्च

पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों में सायरन बजाते हुए पुलिस का रूट मार्च शुरू हुआ. रूट मार्च सूचना केंद्र, टीबी अस्पताल, भीमगंज, श्रीगेस्ट हाउस चौराहा होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचा. जहां रूट मार्च में एसडीएम ओमप्रभा भी शामिल हुए. इसके बाद भीलवाड़ा शहर के पुराने शहर और सकडी गलियों में रूटमार्च पैदल निकाला गया.

पढ़ें- पायलट गुट के विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र का ये Tweet सियासी चर्चाओं में, कांग्रेस सरकार पर ही लगा दिए गंभीर आरोप

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सोमवार से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया है. जिसकी गाइडलाइन की पालना करने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों ने रूटमार्च निकाला. इस रूट मार्च में मुख्य रूप से वह जवान शामिल है, जो जन अनुशासन पखवाड़े में शहर के हर एक नाके पर गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें. गाइडलाइन की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. इसमें जन अनुशासन पखवाड़े से अधिक सख्ती होगी.

मुख्य आवागमन वाले मार्ग को किया सील

जिला प्रशासन ने बाजार में भीड़ कम करने के लिए मोहल्ले के प्रमुख चौराहों और बाजार में आने वाली गलियों को सील करते हुए यहां बल्लियां लगाकर बेरीकेड लगा दिया है. लोगों को क्षेत्र की गली-मोहल्लों की दुकानों से ही खरीदारी करने और बाजार में आने से रोका जाएगा. कोविड प्रबंधन कार्यालय को छोड़कर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, कोरोना के चलते नहीं होगा कोई जश्न

अनुमत दुकानें सुबह 6 से 11 बजे खुलेंगी

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बाद 3 मई से अगले पखवाड़े तक के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत सोमवार से सुबह 11 बजे तक अनुमत दुकानों का शटर आधा खुलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से मास्क पहनकर खरीदार बाजार में पहुचेंगे. वहीं व्यापारियों को भी गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी है. उधर, पेट्रोल पम्प पर भी आमजन सुबह 12 बजे से दोपहर 12 तक पेट्रोल भरवा सकेगा. पूर्व की भांति इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. सब्जी, दूध और फल डोर टू डोर पहुंचाने की प्रशासन की योजना है.

आहोर में पुलिस-प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च

आहोर में पुलिस-प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च, Police-administration organized flag march in Ahor
आहोर में पुलिस-प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च

जालोर के आहोर में भाद्राजून कस्बे समेत क्षेत्रभर में कोरोना महामारी के इस संकट काल में स्थानीय पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग का योगदान अत्यंत व्यापक और प्रभावी सिद्ध हो रहा है. जहां पुलिस की ओर से विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.