भीलवाड़ा. राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को भीलवाड़ा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड समारोह (Bhilwara Indira Gandhi Priyadarshini Award Ceremony) में शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम में 39 मेधावियों को स्कूटी वितरित की गई. मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भाजपा पर गंभीर आरोप (ramlal jat serious allegation on bjp for violence) लगाए. राजस्व मंत्री ने देश और प्रदेश में हो रहे दंगों के लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. यही नहीं उन्होंने भीलवाड़ा शहर के उप नगर सांगानेर में बुधवार रात हुए घटनाक्रम को भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम बताया.
उन्होंने कहा कि सीएम की ओर से शानदार बजट पेश करने के बाद भाजपा घबरा गई थी. ऐसे में भाजपा ने सेट एजेंडे के तहत देशभर में दंगा व तनाव की स्थितियां पैदा कर दीं. रामलाल जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में हुए समारोह में प्रतिभावान छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आए थे. स्कूटी पाकर युवतियों के चेहरों खुशी खिल उठे. समारोह में बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर (राज्यमंत्री), सहाड़ा विधायक गायत्री देवी व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.
मंत्री रामलाल जाट ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में देश-प्रदेश में हो रहे दंगों के लिए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के सांगानेर कस्बे में हुए विवाद की भी जांच करवाई जाएगी. उदयपुर में आयोजित होने वाले नव संकल्प शिविर के बारे में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि देश में केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो धर्म से ऊपर उठकर सर्व समाज की बात करती है. नव संकल्प शिविर में कांग्रेस एक बार फिर सभी समाज सभी जातियों को साथ लेकर धर्मनिरपेक्ष ताने मारने के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेगी.
39 छात्राओं को दी गई स्कूटी
राजस्व मंत्री रामला जाट ने इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी योजना के तहत विद्यालय की 39 छात्राओं को स्कूटी वितरित की. उन्होंने कहा कि छात्राओं को भी पढ़-लिखकर देश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए. उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय, कोचिंग संस्थान आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए सरकार की ओर से उन्हें स्कूटी दी जा रही है ताकि वे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे.