ETV Bharat / city

Protest In Bhilwara: भाजपा विधायक के धरने में शामिल हुए राजेंद्र राठौड़, कही ये बात... - Rajasthan Hindi News

जिले की आसींद विधानसभा क्षेत्र में जन समस्या के निस्तारण की (Jabbar Singh Sankhla on Protest In Bhilwara ) मांग को लेकर आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला पिछले एक पखवाड़े से आसींद उपखंड मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. जहां गुरुवार (28 अप्रैल 2022) देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी विधायक के धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने विधायक को नैतिक समर्थन दिया.

Protest In Bhilwara
भाजपा विधायक के धरने में देर रात शामिल हुए राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 9:26 AM IST

भीलवाड़ा. पिछले 15 दिन से जिले के आसींद उपखंड मुख्यालय पर आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह (Jabbar Singh Sankhla on Protest In Bhilwara) सांखला टूटी हुई सड़कों के पुनर्निर्माण और अन्य मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. भीलवाड़ा जिले के तमाम विधायक भी बारी-बारी से धरना स्थल पर पहुंचे. वहीं गुरुवार देर शाम उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता राजेंद्र राठौड़ भी आसीन्द उपखंड मुख्यालय के बाहर चल रहे धरने में विधायक को नैतिक समर्थन देने पहुंचे.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरने में शामिल जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार जनता (Rajendra Rathod in Bhilwara Protest) के हित में कोई फैसला नहीं ले रही है. ऐसे में हमारे पार्टी के विधायक यहां पिछले एक पखवाड़े से धरने पर बैठे हैं. लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन ने कोई समस्या नहीं सुनी है. विधायक आम जनता की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

पढ़ें-CHA ने CM गहलोत को भेजे खून से लिखे 1000 पोस्टल कार्ड, कहा- मांग पूरी नहीं तो चुनाव में हर्जाना भुगतेगी सरकार

आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्था और टूटी सड़कों को डी.एम. एफ.टी. फण्ड से नई बनाने की मांग की (Jabbar Singh Sankhla Demands from Gehlot Government) है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को इनकी मांग माननी चाहिए. अगर वो इनकी मांग को नहीं मानता है, तो जल्द ही हमारे भाजपा के वरिष्ठ राजनेता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ मैं और अन्य विधायक भी यहां सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

भीलवाड़ा. पिछले 15 दिन से जिले के आसींद उपखंड मुख्यालय पर आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह (Jabbar Singh Sankhla on Protest In Bhilwara) सांखला टूटी हुई सड़कों के पुनर्निर्माण और अन्य मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. भीलवाड़ा जिले के तमाम विधायक भी बारी-बारी से धरना स्थल पर पहुंचे. वहीं गुरुवार देर शाम उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता राजेंद्र राठौड़ भी आसीन्द उपखंड मुख्यालय के बाहर चल रहे धरने में विधायक को नैतिक समर्थन देने पहुंचे.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरने में शामिल जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार जनता (Rajendra Rathod in Bhilwara Protest) के हित में कोई फैसला नहीं ले रही है. ऐसे में हमारे पार्टी के विधायक यहां पिछले एक पखवाड़े से धरने पर बैठे हैं. लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन ने कोई समस्या नहीं सुनी है. विधायक आम जनता की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

पढ़ें-CHA ने CM गहलोत को भेजे खून से लिखे 1000 पोस्टल कार्ड, कहा- मांग पूरी नहीं तो चुनाव में हर्जाना भुगतेगी सरकार

आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्था और टूटी सड़कों को डी.एम. एफ.टी. फण्ड से नई बनाने की मांग की (Jabbar Singh Sankhla Demands from Gehlot Government) है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को इनकी मांग माननी चाहिए. अगर वो इनकी मांग को नहीं मानता है, तो जल्द ही हमारे भाजपा के वरिष्ठ राजनेता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ मैं और अन्य विधायक भी यहां सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Apr 29, 2022, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.