भीलवाड़ा. पिछले 15 दिन से जिले के आसींद उपखंड मुख्यालय पर आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह (Jabbar Singh Sankhla on Protest In Bhilwara) सांखला टूटी हुई सड़कों के पुनर्निर्माण और अन्य मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. भीलवाड़ा जिले के तमाम विधायक भी बारी-बारी से धरना स्थल पर पहुंचे. वहीं गुरुवार देर शाम उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता राजेंद्र राठौड़ भी आसीन्द उपखंड मुख्यालय के बाहर चल रहे धरने में विधायक को नैतिक समर्थन देने पहुंचे.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरने में शामिल जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार जनता (Rajendra Rathod in Bhilwara Protest) के हित में कोई फैसला नहीं ले रही है. ऐसे में हमारे पार्टी के विधायक यहां पिछले एक पखवाड़े से धरने पर बैठे हैं. लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन ने कोई समस्या नहीं सुनी है. विधायक आम जनता की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्था और टूटी सड़कों को डी.एम. एफ.टी. फण्ड से नई बनाने की मांग की (Jabbar Singh Sankhla Demands from Gehlot Government) है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को इनकी मांग माननी चाहिए. अगर वो इनकी मांग को नहीं मानता है, तो जल्द ही हमारे भाजपा के वरिष्ठ राजनेता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ मैं और अन्य विधायक भी यहां सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.