भीलवाड़ा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद तीन दिवसीय दौरे पर पहली बार भीलवाड़ा पहुंचे. रघु शर्मा ने हाथरस मामले में भाजपा सरकार को घेरा और बारां मामले पर भी सफाई दी. चिकित्सा मंत्री ने राजस्थान में कोरोना के हालातों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट राजस्थान का है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस और बारां की घटना के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे शर्मनाक घटना कोई और हो भी नहीं सकती. पुलिस ने अंधेरे में जिस तरह गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया. इससे साफ लग रहा है कि सरकार कुछ छुपाना चाह रही है. बारां में दो नाबालिग बहनों से कथित रेप वाले मामले पर उन्होंने कहा कि हमने किसी को भी परिवार से मिलने से नहीं रोका है.
पढ़ें: महिला सुरक्षा के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गहलोत सरकार को बताया नाकाम
मीडिया से बात करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक होना है. यदि आमजन एक माह तक मास्क का उपयोग करें तो संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगा. निजी चिकित्सालयों के सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि सरकार ने निजी चिकित्सालय पर भी कोरोना जांच में फीस तय की है. यदि कोई भी अस्पताल तय राशि से ज्यादा लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.