ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः छात्रा की आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ABVP ने उग्र आंदोलन की चेतावनी

भीलवाड़ा में मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्रा की ओर से आत्महत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. जिसके लेकर शनिवार को छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ABVP protest in student suicide, छात्रा आत्महत्या में एबीवीपी का प्रदर्शन
छात्रा आत्महत्या में एबीवीपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:47 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने 17 दिन पहले अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिसके बाद शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां

वहीं प्रदर्शन के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

छात्रा आत्महत्या में एबीवीपी का प्रदर्शन

मृतका की मां लाडी गाडरी ने कहा कि मेरी बेटी लीला गाडरी जिसका विवाह गांधीनगर निवासी जगदीश गाडरी के साथ हुई थी, वह शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था. आए दिन मारपीट से परेशान होकर मजबूरन मेरी बेटी को आत्महत्या करनी पड़ी. जिसकी शिकायत प्रताप नगर थाने में करवाई, लेकिन आत्महत्या के 17 दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिसके कारण आज हम पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई हूं.

मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी उसके पति जगदीश गाडरी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे कि आने वाले समय में लोग कानून से डर और बेटियों के साथ ऐसी घटना कभी किसी के साथ नहीं हो. वहीं दूसरी तरफ मृतका के सहपाठी माया पुरबिया ने कहा कि सेठ मुरलीधर मानसिंहका महाविद्यालय की छात्रा की शादी के बाद से ही आए दिन उसका पति उसे शराब पीकर प्रताड़ित कर रहा था. जिसके कारण मजबूरन लीला गाडरी को खुदकुशी करनी पड़ी. घटना के 17 दिन बीत जाने पर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ के कपासन में कृषि कानूनों के खिलाफ गहलोत की हुंकार, उपचुनाव का बजाएंगे बिगुल

जिसके कारण शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई. यदि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भीलवाड़ा. जिले की सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने 17 दिन पहले अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिसके बाद शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां

वहीं प्रदर्शन के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

छात्रा आत्महत्या में एबीवीपी का प्रदर्शन

मृतका की मां लाडी गाडरी ने कहा कि मेरी बेटी लीला गाडरी जिसका विवाह गांधीनगर निवासी जगदीश गाडरी के साथ हुई थी, वह शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था. आए दिन मारपीट से परेशान होकर मजबूरन मेरी बेटी को आत्महत्या करनी पड़ी. जिसकी शिकायत प्रताप नगर थाने में करवाई, लेकिन आत्महत्या के 17 दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिसके कारण आज हम पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई हूं.

मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी उसके पति जगदीश गाडरी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे कि आने वाले समय में लोग कानून से डर और बेटियों के साथ ऐसी घटना कभी किसी के साथ नहीं हो. वहीं दूसरी तरफ मृतका के सहपाठी माया पुरबिया ने कहा कि सेठ मुरलीधर मानसिंहका महाविद्यालय की छात्रा की शादी के बाद से ही आए दिन उसका पति उसे शराब पीकर प्रताड़ित कर रहा था. जिसके कारण मजबूरन लीला गाडरी को खुदकुशी करनी पड़ी. घटना के 17 दिन बीत जाने पर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ के कपासन में कृषि कानूनों के खिलाफ गहलोत की हुंकार, उपचुनाव का बजाएंगे बिगुल

जिसके कारण शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई. यदि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.