ETV Bharat / city

दिल्ली की घटना शर्मनाक...किसान नेताओं के साथ राहुल गांधी और केजरीवाल पर भी हो कार्रवाई : कालू लाल गुर्जर - rajasthan news

दिल्ली में किसान आंदोलन के नाम पर हुए उग्र आंदोलन को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने अन्य विपक्षी दल व राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सारा दोष किसान नेताओं और राहुल गांधी का है. उनपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि विपक्षी पार्टियों का प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना है.

bjp ex minister and senior leader
दिल्ली घटना पर घमासान
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:18 PM IST

भीलवाड़ा. केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर देश में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं. वहीं, गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया. यहां तक कि लाल किले की प्राचीर पर भी किसानों ने झंडा फहराने की कोशिश की थी. इस घटनाक्रम को लेकर आज बुधवार को प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने दिल्ली में हुए हमले का किसान संगठनों के साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.

किसान आंदोलन और हंगामा पर कालू लाल गुर्जर का बयान...

कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलन के नाम से जिन लोगों ने देश के गौरवशाली इतिहास को बिगाड़ने का काम किया है, उन्होंने यह शर्मनाक काम किया है. उनका कोई भी हामी नहीं हो सकता है. पूरे भारत के लोगों ने इसका खंडन किया है. यह सारी योजना प्रतिपक्ष के लोग कांग्रेस, कम्युनिस्ट व वामपंथी दल मिलकर षड्यंत्र रचा है. जहां इन भोले-भाले किसानों को बहका कर कुछ किसानों को साथ लाए और कृषि कानून को गलत बताया. इस आंदोलन में किसान कम थे और असामाजिक तत्व ज्यादा थे. किसान संगठन के नाम से खालिस्तान का एक गिरोह है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना चाहता है. कल जो घटना हुई वह अन्याय पूर्ण है.

पढ़ें : विधानसभा में कम होती संख्या को मजबूत करने की कवायद...BTP विधायकों को साधने की तैयारी में गहलोत सरकार

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल भी किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे थे. कल के आंदोलन के लिए किसान संगठन के नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव यहां तक कि राहुल गांधी और केजरीवाल भी दोषी हैं, उन पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. कल (26 जनवरी) दिल्ली की घटना ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारत के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया, जो बिल्कुल गलत है. यानी भाजपा अब कल दिल्ली में हुए आंदोलन को लेकर हमलावर हो गई है. अब देखना यह होगा कि दिल्ली में जो घटना हुई है उस पर भारत सरकार क्या कदम उठाती है.

भीलवाड़ा. केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर देश में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं. वहीं, गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया. यहां तक कि लाल किले की प्राचीर पर भी किसानों ने झंडा फहराने की कोशिश की थी. इस घटनाक्रम को लेकर आज बुधवार को प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने दिल्ली में हुए हमले का किसान संगठनों के साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.

किसान आंदोलन और हंगामा पर कालू लाल गुर्जर का बयान...

कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलन के नाम से जिन लोगों ने देश के गौरवशाली इतिहास को बिगाड़ने का काम किया है, उन्होंने यह शर्मनाक काम किया है. उनका कोई भी हामी नहीं हो सकता है. पूरे भारत के लोगों ने इसका खंडन किया है. यह सारी योजना प्रतिपक्ष के लोग कांग्रेस, कम्युनिस्ट व वामपंथी दल मिलकर षड्यंत्र रचा है. जहां इन भोले-भाले किसानों को बहका कर कुछ किसानों को साथ लाए और कृषि कानून को गलत बताया. इस आंदोलन में किसान कम थे और असामाजिक तत्व ज्यादा थे. किसान संगठन के नाम से खालिस्तान का एक गिरोह है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना चाहता है. कल जो घटना हुई वह अन्याय पूर्ण है.

पढ़ें : विधानसभा में कम होती संख्या को मजबूत करने की कवायद...BTP विधायकों को साधने की तैयारी में गहलोत सरकार

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल भी किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे थे. कल के आंदोलन के लिए किसान संगठन के नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव यहां तक कि राहुल गांधी और केजरीवाल भी दोषी हैं, उन पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. कल (26 जनवरी) दिल्ली की घटना ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारत के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया, जो बिल्कुल गलत है. यानी भाजपा अब कल दिल्ली में हुए आंदोलन को लेकर हमलावर हो गई है. अब देखना यह होगा कि दिल्ली में जो घटना हुई है उस पर भारत सरकार क्या कदम उठाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.