ETV Bharat / city

Vidhansabha Chunav 2022: एग्जिट पोल पर क्या कहता है अंकज्योतिष? ज्योतिषाचार्य ने बताया कहां किसकी बनेगी सरकार! - bhilwara latest news

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मे मतदान समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. किस राज्य में किस दल को कितनी सीटें मिल रही है इसका पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. एग्जिट पोल के साथ ही ग्रह नक्षत्रों की चाल और अंक योग के सहारे ज्योर्तिविद भविष्यवाणी कर रहे हैं. भीलवाड़ा के डॉ कुमार गणेश की अंक गणना भी कुछ कहती है. आइए जानते हैं.

Vidhansabha Chunav 2022
एग्जिट पोल पर क्या कहता है अंकज्योतिष?
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 1:45 PM IST

भीलवाड़ा. कहते हैं कर्म ही पूजा है और जैसा कर्म करते हैं फल भी वैसा ही मिलता है. लेकिन कर्म से इतर कई लोगों की मान्यता है कि भाग्य भी जीवन में बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसी ही मान्यताओं के साथ अपने कल को लेकर उत्सुकता रखने वाले ज्योतिष में भरोसा करते हैं और ज्योतिषों की सलाह लेते हैं. ऐसे लोगों के लिए राजस्थान में एक ख़ास मुकाम है. भीलवाड़ा को ज्योतिष नगरी भी कहा जाता है. अब जयपुर के ज्योर्तिविद डॉ कुमार गणेश अंकों की जुबानी बताते हैं कि 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. कौन चूकेगा और कौन फतह हासिल करेगा. अंक ज्योतिष में निपुण कुमार गणेश अपनी राजनैतिक भविष्यवाणियों के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं. आचार्य एक महीने पहले भी अपनी राय दे चुके हैं.

गणना का आधार: आचार्य गणेश की गणना का आधार राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके प्रदेश अध्यक्ष के अंक होते हैं. इसके अलावा वो क्षेत्रीय दलों की पार्टियों के अंक भी गणना में शामिल करते हैं. जो आंकड़े उपलब्ध हुए उनके आधार पर 5 राज्यों में से सबसे पहले हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो हिंदुस्तान में सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. यहां एक बार फिर भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा को उत्तरप्रदेश में कम सीटें मिलेंगी.

एग्जिट पोल पर क्या कहता है अंकज्योतिष?
उत्तर प्रदेश में ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का पूर्वानुमान
दलसीटों का अनुमान (कुल सीटें 403/बहुमत-202)
भाजपा +227
सपा+135
बसपा+21
कांग्रेस07-09
अन्य11-12


उत्तराखंड को लेकर भविष्यवाणी: ज्योतिषाचार्य कहते हैं - उत्तराखंड राज्य के जो आंकड़े मेरे को उपलब्ध हुए उसके हिसाब से वहां कांग्रेस पार्टी को बहुमत से 1 सीट कम यानी 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. भाजपा बहुमत से 3 सीट दूर यानी 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है. यहां अन्य के खाते में 2 सीट जाती दिख रही है. हमने वहां यह गणना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नाम के अंक के आधार पर की है.

पढ़ें- Addiction of Petrol Smell : भीलवाड़ा का 'रहस्यमयी बालक', दिनभर सूंघता है पेट्रोल...गांव वाले कहते हैं 'पेट्रोल मंत्री'

उत्तराखंड में सीटों का अनुमान

दलसीटों का अनुमान (कुल सीटें 70/बहुमत-36)
कांग्रेस35
भाजपा33
अन्य02


मणिपुर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार: डॉ कुमार गणेश के मुताबिक मणिपुर में विधानसभा त्रिशंकु होगी. कांग्रेस का पलड़ा भाजपा के मुकाबले यहां थोड़ा भारी है. कांग्रेस के पांच सहयोगी दल है सभी दलों को 7 से 9 सीटें मिल रही हैं. मणिपुर में स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को मिलता नहीं दिख रहा है. यहां दो चरणों में 60 सीटों के लिए मतदान डाला गया है.

पंजाब में किसकी सरकार? : पंजाब में भी हंग यानी त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान है. भाजपा, कांग्रेस, आप और अकाली दल सभी सत्ता से दूर रहेंगे. आचार्य के मुताबिक ज्योतिष गणना के अनुसार पंजाब में हाथ मिलाए बिना सरकार नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें- वेदांता ग्रुप के हिंदुस्तान जिंक ने किया पर्यावरण नियमों का उल्लंघन, देने होंगे 25 करोड़ रुपए

पंजाब में सीटों का आंकलन

दल सीटों का अनुमान (कुल सीटें 117/बहुमत-59)
कांग्रेस 52
आप42
अकाली दल+बसपा15-17
भाजपा03
पंजाब लोक कांग्रेस01



गोवा में जोड़ तोड़ की सरकार: गोवा में इतिहास रिपीट होने की कगार पर है. एक बार फिर यहां जोड़ तोड़ की सरकार बनेगी. सीट बंटवारे की बात करें तो कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले ज्यादा सीट मिलेंगी.

दल सीटों का अनुमान (कुल सीटें 40/बहुमत-21)
कांग्रेस13
भाजपा11
तृणमूल कांग्रेस07
गोवा फॉरवर्ड पार्टी05 से 07
महाराष्ट्र वादी पार्टी 05 से 07
एनसीपी और शिवसेना03-05


राजस्थान को लेकर भविष्यवाणी: आचार्य कहते हैं- मैंने 17 दिसंबर 2018 में ही कहा था कि 2023 में वर्तमान सरकार रिपीट नहीं होगी. 2023 में विजय पाकर भाजपा धाकड़ बहुमत के साथ वापस सत्ता में आएगी.

भीलवाड़ा. कहते हैं कर्म ही पूजा है और जैसा कर्म करते हैं फल भी वैसा ही मिलता है. लेकिन कर्म से इतर कई लोगों की मान्यता है कि भाग्य भी जीवन में बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसी ही मान्यताओं के साथ अपने कल को लेकर उत्सुकता रखने वाले ज्योतिष में भरोसा करते हैं और ज्योतिषों की सलाह लेते हैं. ऐसे लोगों के लिए राजस्थान में एक ख़ास मुकाम है. भीलवाड़ा को ज्योतिष नगरी भी कहा जाता है. अब जयपुर के ज्योर्तिविद डॉ कुमार गणेश अंकों की जुबानी बताते हैं कि 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. कौन चूकेगा और कौन फतह हासिल करेगा. अंक ज्योतिष में निपुण कुमार गणेश अपनी राजनैतिक भविष्यवाणियों के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं. आचार्य एक महीने पहले भी अपनी राय दे चुके हैं.

गणना का आधार: आचार्य गणेश की गणना का आधार राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके प्रदेश अध्यक्ष के अंक होते हैं. इसके अलावा वो क्षेत्रीय दलों की पार्टियों के अंक भी गणना में शामिल करते हैं. जो आंकड़े उपलब्ध हुए उनके आधार पर 5 राज्यों में से सबसे पहले हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो हिंदुस्तान में सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. यहां एक बार फिर भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा को उत्तरप्रदेश में कम सीटें मिलेंगी.

एग्जिट पोल पर क्या कहता है अंकज्योतिष?
उत्तर प्रदेश में ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का पूर्वानुमान
दलसीटों का अनुमान (कुल सीटें 403/बहुमत-202)
भाजपा +227
सपा+135
बसपा+21
कांग्रेस07-09
अन्य11-12


उत्तराखंड को लेकर भविष्यवाणी: ज्योतिषाचार्य कहते हैं - उत्तराखंड राज्य के जो आंकड़े मेरे को उपलब्ध हुए उसके हिसाब से वहां कांग्रेस पार्टी को बहुमत से 1 सीट कम यानी 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. भाजपा बहुमत से 3 सीट दूर यानी 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है. यहां अन्य के खाते में 2 सीट जाती दिख रही है. हमने वहां यह गणना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नाम के अंक के आधार पर की है.

पढ़ें- Addiction of Petrol Smell : भीलवाड़ा का 'रहस्यमयी बालक', दिनभर सूंघता है पेट्रोल...गांव वाले कहते हैं 'पेट्रोल मंत्री'

उत्तराखंड में सीटों का अनुमान

दलसीटों का अनुमान (कुल सीटें 70/बहुमत-36)
कांग्रेस35
भाजपा33
अन्य02


मणिपुर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार: डॉ कुमार गणेश के मुताबिक मणिपुर में विधानसभा त्रिशंकु होगी. कांग्रेस का पलड़ा भाजपा के मुकाबले यहां थोड़ा भारी है. कांग्रेस के पांच सहयोगी दल है सभी दलों को 7 से 9 सीटें मिल रही हैं. मणिपुर में स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को मिलता नहीं दिख रहा है. यहां दो चरणों में 60 सीटों के लिए मतदान डाला गया है.

पंजाब में किसकी सरकार? : पंजाब में भी हंग यानी त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान है. भाजपा, कांग्रेस, आप और अकाली दल सभी सत्ता से दूर रहेंगे. आचार्य के मुताबिक ज्योतिष गणना के अनुसार पंजाब में हाथ मिलाए बिना सरकार नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें- वेदांता ग्रुप के हिंदुस्तान जिंक ने किया पर्यावरण नियमों का उल्लंघन, देने होंगे 25 करोड़ रुपए

पंजाब में सीटों का आंकलन

दल सीटों का अनुमान (कुल सीटें 117/बहुमत-59)
कांग्रेस 52
आप42
अकाली दल+बसपा15-17
भाजपा03
पंजाब लोक कांग्रेस01



गोवा में जोड़ तोड़ की सरकार: गोवा में इतिहास रिपीट होने की कगार पर है. एक बार फिर यहां जोड़ तोड़ की सरकार बनेगी. सीट बंटवारे की बात करें तो कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले ज्यादा सीट मिलेंगी.

दल सीटों का अनुमान (कुल सीटें 40/बहुमत-21)
कांग्रेस13
भाजपा11
तृणमूल कांग्रेस07
गोवा फॉरवर्ड पार्टी05 से 07
महाराष्ट्र वादी पार्टी 05 से 07
एनसीपी और शिवसेना03-05


राजस्थान को लेकर भविष्यवाणी: आचार्य कहते हैं- मैंने 17 दिसंबर 2018 में ही कहा था कि 2023 में वर्तमान सरकार रिपीट नहीं होगी. 2023 में विजय पाकर भाजपा धाकड़ बहुमत के साथ वापस सत्ता में आएगी.

Last Updated : Mar 8, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.