भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के पहले चरण का आगाज हो चुका है. जिले में नई बनी बदनोर पंचायत समिति के 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.
बता दें कि मतदान सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा. इस दौरान सभी जगह पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए इस बार 88 मतदान केंद्र बनाए हैं. सभी जगह मतदान दलों की रवानगी हो चुकी है. मतदान दलों को रविवार को भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी मतदान में शामिल होने वाले कर्मचारियों को कहा कि, कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान करवाएं.
मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही इस बार मतदान का आयोजन होगा. इस बार सभी जगह बूथों की संख्या बढ़ाई है. क्योंकि प्रत्येक जगह एक हजार की संख्या में ही मतदाता मतदान करेगे. साथ ही कहा कि, जहां भी मतदान के दौरान कोई समस्या हो तो संबंधित उप जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस को शिकायत करें जिसे शांतिपूर्ण मतदान हो सके.
ये पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020 : मतदान दलों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण, वोटिंग कल
बता दें कि कोरोना काल में चुनाव करवाने के लिए आयोग की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी किए गए हैं. सभी मतदाताओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. साथ मददान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है. सभी निर्वाचन अधिकारियों को इन गाइडलाइनों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं.