भीलवाड़ा. जिले में कोरोना नेगेटिव हुए मरीज इन-दिनों अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं. इनमें से कई लोग तो ऐसे में जिन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि चार चार बार अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. यह प्लाज्मा जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए भेजा जा रहा है. जिससे कोरोना से जंग लड़ लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.
समाजसेवी विक्रम दाधीच ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा की अत्यंत आवश्यकता होती है. जिसके कारण संकल्प लिया है कि जब भी किसी को प्लाज्मा की जरूरत होगी, हम सहयोग प्रदान करेंगे. इसके तहत कई बार यहां पर लोगों से प्लाज्मा डोनेट करवाया है. अब तक 30 लोगों से प्लाज्मा डोनेट करवा चुके हैं.
पढ़ेंः Special: बूंदी के लड्डू की फीकी पड़ी मिठास...जानें क्या है कारण?
वहीं दूसरी ओर चौथी बार प्लाज्मा डोनेट करने आए आशीष बाफना ने कहा कि मुझे चौथी बार प्लाज्मा डोनेट करके बहुत ही ज्यादा खुशी महसूस हो रही है. प्लाज्मा डोनेट में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती है और लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए जिससे कि गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके.