भीलवाड़ा. तेज रफ्तार कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक्सीडेंट में चालक के दो बच्चे और पत्नी घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. एक्सीडेंट की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. रविवार सुबह पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप देगी.
शनिवार को भीलवाड़ा के समेलिया फाटक के नजदीक एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. कार चालक पीयूष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल से आ रहा था. तभी वापस लौटते समय यह हादसा हुआ. पीयूष अपनी फैमिली के साथ अपने ससुराल चित्तौड़गढ़ गया हुआ था. वापस लौटते समय समेलिया फाटक के पास कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई. जिसके बाद कार पलटने से कार चालक पीयूष की मौत हो गई. और उसके बीवी और बच्चे गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें: राजसमंद: बेकाबू ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 3 साल के मासूम और 24 वर्षीय युवक की मौैत
एक्सीडेंट के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया. पत्नी और बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
राजसमंद में बेकाबू ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
राजसमंद में बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में 2 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर घायल हो गया. एक्सीडेंट में 3 साल के मासूम और 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा राजसमंद के नेशनल हाइवे 8 पर हुआ. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है.