ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में ट्रक पलटा, खलासी की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर बेरा गांव के पास सोमवार अलसुबह ट्रक पलट गया. रायला थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में सहचालक की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

भीलवाड़ा न्यूज़, Road accident at Bhilwara
भीलवाड़ा में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:34 PM IST

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर रायला थाना क्षेत्र के बेरा गांव के पास सोमवार अलसुबह असंतुलित होकर ट्रक पलट गया. इस हादसे में सहचालक की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ट्रक जौ की कंपनी का बताया जा रहा है.

भीलवाड़ा में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत

जौ लेने आए उसी कंपनी के दूसरे ट्रक ड्राइवर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि ट्रक अलवर के नीमराणा से जौ भरकर गुजरात जा रहा था. निर्माणाधीन राजमार्ग-79 पर जगह-जगह अवरोध होने के कारण असंतुलित होकर ट्रक पलट गया.

पढ़ें: अलवर में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, रेंडम जांच में होगी बढ़ोतरी

सूचना मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक केबिन में फंसे चालक और सहचालक को क्रेन के जरिए बाहर निकाला. इस दौरान सहचालक की मौके पर ही मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, सड़क पर बिखरे जौ को दूसरे ट्रक में भरकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाए जाने की बात कही गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम है. इस बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर रायला थाना क्षेत्र के बेरा गांव के पास सोमवार अलसुबह असंतुलित होकर ट्रक पलट गया. इस हादसे में सहचालक की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ट्रक जौ की कंपनी का बताया जा रहा है.

भीलवाड़ा में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत

जौ लेने आए उसी कंपनी के दूसरे ट्रक ड्राइवर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि ट्रक अलवर के नीमराणा से जौ भरकर गुजरात जा रहा था. निर्माणाधीन राजमार्ग-79 पर जगह-जगह अवरोध होने के कारण असंतुलित होकर ट्रक पलट गया.

पढ़ें: अलवर में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, रेंडम जांच में होगी बढ़ोतरी

सूचना मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक केबिन में फंसे चालक और सहचालक को क्रेन के जरिए बाहर निकाला. इस दौरान सहचालक की मौके पर ही मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, सड़क पर बिखरे जौ को दूसरे ट्रक में भरकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाए जाने की बात कही गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम है. इस बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.