भीलवाड़ा. गंगापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक को रोककर तीन नकाबपोश लुटेरों डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एक बाइक सवार को जमीन पर गिराकर मार रहे हैं. पीड़ित युवक ने गंगापुर थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला
कोटा के रामगंजमंडी का रहने वाला नरेंद्र सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है. नरेंद्र राजसमंद के गिलूंड से महिला समूह से डेढ़ लाख रुपए लेकर गंगापुर लौट रहा था. तभी रास्ते में सहाड़ा चौराहे के पास पीछे से एक बाइक आई और उसने नरेंद्र को बाइक से नीचे गिरा दिया और लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद बदमाश बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए.
पढे़ं: बाड़मेर में बेरी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 को निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...
पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. दिनभर नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश की गई. पुलिस ने पीड़ित को सहाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया है. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं.