ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : विश्व नर्सिंग दिवस पर कोरोना काल में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों का किया सम्मान - नर्सिंग कर्मियों का सम्मान

भीलवाड़ा में बुधवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में विश्व नर्सिंग दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोरोना महामारी के दौर में कोरोना वार्ड में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुलाब का फूल देकर सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया.

भीलवाड़ा हिंदी न्यूज, Mahatma Gandhi Hospital Bhilwara
विश्व नर्सिंग दिवस पर किया गया नर्सिंग कर्मियों का सम्मान
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:24 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आयोजित कार्यक्रम में दो वरिष्ठ उत्तम नर्सेज अधीक्षक जगदीश वैष्णव और पदमा पीके को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौर में कोरोना वार्ड में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुलाब का फूल देकर सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया.

विश्व नर्सिंग दिवस पर किया गया नर्सिंग कर्मियों का सम्मान

इसके बाद कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने से अकाल मौत का शिकार हुए नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम के अंत में समस्त कर्मचारियों की ओर से हर मरीज की मदद करने को लेकर शपथ भी ली गई.

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि जानलेवा कोरोना महामारी संक्रमण की चेन को तोड़ने में नर्सिंग कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. ड्यूटी के दौरान नर्सिंग कर्मियों को अगर कोई समस्या है तो उनका निदान जल्द से जल्द होना चाहिए. नर्सिंग कर्मियों को आवश्यकता अनुरूप हर संभव सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए.

पढ़ें- जयपुर: सामोद में कोविड सेंटर का काम युद्धस्तर पर...गुरुवार से होगा शुरू

उन्होंने कहा कि आज विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर इस महामारी के दौर में काम कर रहे चिकित्सा कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसी के तत्पश्चात संक्रमण की चपेट में आने से अकाल मौत का शिकार हुए नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए भी 2 मिनट का मौन रखा गया.

दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक अरुण गौड़ ने कहा कि जो जीएम फाइनल ईयर के स्टूडेंट है उन्हें होम वेंटिलेटर के साथ अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं, जिससे वो अंडर सुपरविजन में कार्य कर सकें.

भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आयोजित कार्यक्रम में दो वरिष्ठ उत्तम नर्सेज अधीक्षक जगदीश वैष्णव और पदमा पीके को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौर में कोरोना वार्ड में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुलाब का फूल देकर सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया.

विश्व नर्सिंग दिवस पर किया गया नर्सिंग कर्मियों का सम्मान

इसके बाद कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने से अकाल मौत का शिकार हुए नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम के अंत में समस्त कर्मचारियों की ओर से हर मरीज की मदद करने को लेकर शपथ भी ली गई.

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि जानलेवा कोरोना महामारी संक्रमण की चेन को तोड़ने में नर्सिंग कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. ड्यूटी के दौरान नर्सिंग कर्मियों को अगर कोई समस्या है तो उनका निदान जल्द से जल्द होना चाहिए. नर्सिंग कर्मियों को आवश्यकता अनुरूप हर संभव सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए.

पढ़ें- जयपुर: सामोद में कोविड सेंटर का काम युद्धस्तर पर...गुरुवार से होगा शुरू

उन्होंने कहा कि आज विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर इस महामारी के दौर में काम कर रहे चिकित्सा कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसी के तत्पश्चात संक्रमण की चपेट में आने से अकाल मौत का शिकार हुए नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए भी 2 मिनट का मौन रखा गया.

दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक अरुण गौड़ ने कहा कि जो जीएम फाइनल ईयर के स्टूडेंट है उन्हें होम वेंटिलेटर के साथ अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं, जिससे वो अंडर सुपरविजन में कार्य कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.