ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः 4 सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI का धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल की चेतावनी - भूख हड़ताल की दी चेतावनी

भीलवाड़ा में शनिवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो एनएसयूआई सड़कों पर उतरेगी और भूख हड़ताल करेगी.

भूख हड़ताल की दी चेतावनी, Hunger strike warning by nsui
एनएसयूआई का धरना-प्रदर्शन शुरू
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:52 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के बाहर शनिवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की बीए, एमए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं निरस्त कर पास करने, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में आए अंकों में 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक अधिकार पास करने के साथ ही वर्तमान सत्र में फीस माफ करने की मांग की है.

एनएसयूआई का धरना-प्रदर्शन शुरू

इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो आने वाले समय में एनएसयूआई सड़कों पर उतरेगी और भूख हड़ताल भी करेगी. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि काफी समय से इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ऐसे में शनिवार को इसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं.

पढ़ेंः जयपुर: बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

गुर्जर ने कहा कि कोरोना वायरस के बीच यदि परीक्षा होती है और कोई पॉजिटिव हो जाता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, इसके कारण परीक्षाएं रद्द करने और बीए, एमए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं निरस्त कर पास करने, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में आए अंकों में 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक अधिकार पास करने के साथ ही वर्तमान सत्र में फीस माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो, आने वाले समय में एनएसयूआई की ओर से भूख हड़ताल किया जाएगा. साथ ही धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

भीलवाड़ा. जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के बाहर शनिवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की बीए, एमए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं निरस्त कर पास करने, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में आए अंकों में 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक अधिकार पास करने के साथ ही वर्तमान सत्र में फीस माफ करने की मांग की है.

एनएसयूआई का धरना-प्रदर्शन शुरू

इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो आने वाले समय में एनएसयूआई सड़कों पर उतरेगी और भूख हड़ताल भी करेगी. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि काफी समय से इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ऐसे में शनिवार को इसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं.

पढ़ेंः जयपुर: बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

गुर्जर ने कहा कि कोरोना वायरस के बीच यदि परीक्षा होती है और कोई पॉजिटिव हो जाता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, इसके कारण परीक्षाएं रद्द करने और बीए, एमए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं निरस्त कर पास करने, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में आए अंकों में 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक अधिकार पास करने के साथ ही वर्तमान सत्र में फीस माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो, आने वाले समय में एनएसयूआई की ओर से भूख हड़ताल किया जाएगा. साथ ही धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.