भीलवाड़ा. भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार मध्यरात्रि जिले के बिगोद कस्बे के पास रोडवेज बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए. घायल लोगों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि 7 शवों को माण्डलगढ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा के नेतृत्व में पोस्टमार्टम करवाकर चार एंबुलेंस से शवों को मध्य प्रदेश मृतकों के पैतृक गांव भेजा जाएगा. वहीं दो शवों का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
बता दें कि मृतकों के परिजन शवों को ले जाने के लिए चिकित्सालय पहुंच चुके हैं. कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और शवों को मृतकों के गांव भानपुरा पहुंचने की व्यवस्था जा रही है. मांडलगढ़ अस्पताल से 7 शवों को 4 एम्बुलेंस से गांव ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : SPECIAL : झुंझुनू में लहलहाने लगी काले गेहूं की फसल...रंग लाई किसानों की मेहनत
घायलों की सूचना
क्रूजर में सवार घायलों में मोना पत्नी प्रदीप शर्मा मध्य प्रदेश संधारा, वेदिका पुत्री प्रदीप शर्मा, अनुज पिता जगदीश शर्मा, तनुज पिता जगदीश शर्मा, अभिषेक पिता त्रिलोक शर्मा, विनायक पिता त्रिलोक शर्मा शामिल हैं. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने कहा कि हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. वहीं दो व्यक्तियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. हादसे को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार गहरी संवेदना व्यक्त की है.