ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित - जीवन रक्षा सड़क सुरक्षा थीम

भीलवाड़ा में जीवन रक्षा सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हो गया. सड़क सुरक्षा को लेकर की गई गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा और युवतियों का सम्मान किया गया.

Bhilwara news, National Road Safety
भीलवाड़ा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:17 PM IST

भीलवाड़ा. जीवन रक्षा सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज बुधवार को समापन हो गया. सड़क सुरक्षा महा के पूरे महीने जिला परिवहन, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे और शिक्षा विभाग ने मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए जनजागृति का प्रयास किए. समापन समारोह से पहले सड़क सुरक्षा मेले को लेकर की गई गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा युवतियों का सम्मान किया गया.

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

भीलवाड़ा नगर परिषद स्थित चित्रकूट धाम में आयोजित मेले में सड़क सुरक्षा को जनजागृति के लिए निबंध भाषण और नारा, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. वहीं सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा अग्रदूत के रूप में स्थापित करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी ग्रहण की. कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निर्देशक गौरी कांत शर्मा मौजूद रहे.

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के तहत पूरे महीने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों में जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अंतिम तीन दिवस में सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें भाषण, ऑनलाइन क्विज, रंगोली सड़क सुरक्षा कलाकृतियों का प्रदर्शन, नाटक मंचन, स्लोगन गीत, नृत्य पोस्टर सहित 9 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और आज मेले और महा का समापन होने के साथ मेले में 9 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.

यह भी पढ़ें- आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल

सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह नरूका ने कहा कि सड़क सुरक्षा महा के पूरे महीने जिला परिवहन, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे और शिक्षा विभाग ने मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए जनजागृति का प्रयास किए, जिसमें आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई थी और आज मेले का समापन किया गया. इसमें मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और पूरे महीने वही गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाने वाले लोगों का सम्मान किया गया.

भीलवाड़ा. जीवन रक्षा सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज बुधवार को समापन हो गया. सड़क सुरक्षा महा के पूरे महीने जिला परिवहन, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे और शिक्षा विभाग ने मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए जनजागृति का प्रयास किए. समापन समारोह से पहले सड़क सुरक्षा मेले को लेकर की गई गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा युवतियों का सम्मान किया गया.

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

भीलवाड़ा नगर परिषद स्थित चित्रकूट धाम में आयोजित मेले में सड़क सुरक्षा को जनजागृति के लिए निबंध भाषण और नारा, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. वहीं सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा अग्रदूत के रूप में स्थापित करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी ग्रहण की. कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निर्देशक गौरी कांत शर्मा मौजूद रहे.

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के तहत पूरे महीने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों में जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अंतिम तीन दिवस में सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें भाषण, ऑनलाइन क्विज, रंगोली सड़क सुरक्षा कलाकृतियों का प्रदर्शन, नाटक मंचन, स्लोगन गीत, नृत्य पोस्टर सहित 9 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और आज मेले और महा का समापन होने के साथ मेले में 9 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.

यह भी पढ़ें- आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल

सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह नरूका ने कहा कि सड़क सुरक्षा महा के पूरे महीने जिला परिवहन, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे और शिक्षा विभाग ने मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए जनजागृति का प्रयास किए, जिसमें आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई थी और आज मेले का समापन किया गया. इसमें मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और पूरे महीने वही गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाने वाले लोगों का सम्मान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.