ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बच्चा चोरी के नाम पर फिर से मॉब लिंचिंग

प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह की बढ़ती घटनाओं के चलते इसकी अफवाह के तहत दो युवकों की गांव के लोगों ने विद्युत पोल से बांधकर जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची आसीन्द थाना पुलिस ने दोनों युवकों को आसीन्द स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

mob linching news, Suspicion of kid thief gang , kid thief gang news, bhilwara news, mob linching in bhilwara
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 2:30 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:22 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में बच्चा चोरी गिरोह के शक में बेकसूरों की पिटाई होने जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में आसींद थाना क्षेत्र के धोली गांव में एक बार फिर बच्चा चोर गिरोह की शंका के चलते गांव से निकल रहे शराब के नशे में 2 भील जाति के युवकों को भीड़तंत्र का शिकार होना पड़ा.

च्चा चोरी के नाम पर फिर से मॉब लिंचिंग

गांव वालों ने इन दोनों युवकों को पकड़ कर विद्युतपोल से बांधकर जमकर पीट दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को थाने ले आई. इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में वहां भीड़ मौजूद थी.

मौके पर एक 27 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने विद्युत पोल पर बांध रखा था, जबकी दूसरे युवक को भीड़ ने बुरी तरह से दबोच रखा था. पुलिस ने युवकों को सीएचसी आसीन्‍द में ले जाकर प्रथमिक उपचार किया. वहीं दोनों युवकों से बात की तो दोनों युवकों ने बताया कि वे आसींद थाना क्षेत्र के बठेड़ा गांव के हैं तथा कालियास गांव अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. वहीं लौटते समय उन्हेंने शराब का सेवन किया और धोली गांव के पास आने के बाद उनकी बाइक खराब हो गई.

यह भी पढ़ें- टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू

जिसके चलते मौके से उन्होंने अपने परिवार को फोन किया, लेकिन गांव वालों ने उनपर बच्चा चोरी का आरोप लगा दिया. साथ ही बिना उनकी बात सुने, पकड़ लिया और पिटाई की. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद किसी ने भी इनके खिलाफ किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी है.

भीलवाड़ा. प्रदेश में बच्चा चोरी गिरोह के शक में बेकसूरों की पिटाई होने जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में आसींद थाना क्षेत्र के धोली गांव में एक बार फिर बच्चा चोर गिरोह की शंका के चलते गांव से निकल रहे शराब के नशे में 2 भील जाति के युवकों को भीड़तंत्र का शिकार होना पड़ा.

च्चा चोरी के नाम पर फिर से मॉब लिंचिंग

गांव वालों ने इन दोनों युवकों को पकड़ कर विद्युतपोल से बांधकर जमकर पीट दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को थाने ले आई. इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में वहां भीड़ मौजूद थी.

मौके पर एक 27 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने विद्युत पोल पर बांध रखा था, जबकी दूसरे युवक को भीड़ ने बुरी तरह से दबोच रखा था. पुलिस ने युवकों को सीएचसी आसीन्‍द में ले जाकर प्रथमिक उपचार किया. वहीं दोनों युवकों से बात की तो दोनों युवकों ने बताया कि वे आसींद थाना क्षेत्र के बठेड़ा गांव के हैं तथा कालियास गांव अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. वहीं लौटते समय उन्हेंने शराब का सेवन किया और धोली गांव के पास आने के बाद उनकी बाइक खराब हो गई.

यह भी पढ़ें- टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू

जिसके चलते मौके से उन्होंने अपने परिवार को फोन किया, लेकिन गांव वालों ने उनपर बच्चा चोरी का आरोप लगा दिया. साथ ही बिना उनकी बात सुने, पकड़ लिया और पिटाई की. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद किसी ने भी इनके खिलाफ किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी है.

Intro:भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते दो युवकों की विद्युत पोल से बांधकर जमकर पिटाई की। जहां मौके पर पहुंची आसीन्द थाना पुलिस ने दोनों युवकों को आसीन्द स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।Body:भीलवाड़ा जिले में आसींद थाना क्षेत्र के धोली गांव में एक बार फिर बच्चा चोर गिरोह की शंका के चलते गांव में निकल रहे शराब के नशे में 2 भील जाती के युवकों को भीड़तंत्र का शिकार होना पड़ा। गांव वालों ने इन दोनों युवकों को पकड़ कर विधुतपोल से बांधकर जमकर पीट दिया। वही घटना की जानकारी जब आसींद पुलिस को मिली और मोके पर पुलिस के साथ पहुकर युवकों को थाने ले आयी। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में वहां पर भीड़ मौजूद थी। यहां पर एक 27 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने विधुत पोल पर बांध रखा था जबकी दूसरे युवक को भीड़ ने बुरी तरह से दबोच रखा था। पुलिस ने युवकों का सीएचसी आसीन्‍द में ले जाकर उनका प्रथमिक उपचार किया। वही दोनो युवकों से बात की तो दोनो युवकों ने बताया कि हम आसींद थाना क्षेत्र के बठेड़ा गांव के है तथा कालियास गांव अपने रिश्तेदार के यहा गए थे और लौटते समय हमने शराब का सेवन किया और धोली गांव के पास आने के बाद हमारी बाइक खराब हो गई जिसके चलते मोके से हमने अपने परिवार को फोन किया लेकिन गांव वाले हमारे को बच्चा चोरी का आरोप लगाकर हमारे को पकड़ लिया और हमारे साथ यह हरकत की है, वही देखा जाए तो रात में किसी ने भी इनके खिलाफ कोई थाने पर या मोके पर पुलिस को किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नही दी हैConclusion:
Last Updated : Oct 9, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.