भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री डॉ. शर्मा ने एक सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया जिसके माध्यम से लोगों को उनकी बीमारी के संबंध में जानकारी मिल सकेगी.
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने मंत्री रघु शर्मा का स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार के 2 साल पूरे होने पर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को कोरोना की चेन खत्म करने के लिए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने जिले में कोरोना संक्रमण के हालातों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया.
पढ़ें- भीलवाड़ा: प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बटन दबाकर एक सॉफ्टवेयर का भी लोकार्पण किया. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोगों को उनकी बीमारी और इलाज के बारे में जानकारी मिल सकेगी. एप के माध्यम से जिले के 1,175 सीनियर सिटीजन को उनके मोबाइल पर बीमारी और बचाव के संबंध में मैसेज मिलेगा. कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा मौजूद रहे.