भीलवाड़ा. जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र के मनोहरगढ से ईटुन्दा रोड पर स्थित न्यू सैनिक स्कूल के लिए स्कुल बस 40 से 50 बच्चों को लेकर जा रही थी. बस की तेज गती होने के कारण अचानक स्टेयरिंग फैल हो जाने से बस अनियन्त्रित हो गयी और नदी में उतर गयी.
बता दें कि अनियन्त्रित बस आगे जाकर झाडियों में फंस गयी जिसके कारण उसमें सवार करीब 40 से 50 बच्चों की जान बच गयी. साथ ही बस के अनियन्त्रित होने से हादसे में आधा दर्जन विद्यार्थी चोटिल हो गये है.
पढ़ेंः RPS की वरिष्ठता सूची पर लगी रोक हटी...
घयाल विद्यार्थीयों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बस नदी गिरने की सूचना पर आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग भी वहां एकत्रित हो गये. वहीं हनुमाननगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.