ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में अनियन्त्रित स्कूल बस नदी में गिरी - भीलवाड़ा स्कूल बस न्यूज

भीलवाड़ा जिले के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरगढ़ के पास एक निजी स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से नदी में जा गिरी. जहां नदी के पेंदे में नहीं जाने के कारण बस में सवार 40 से 50 छात्र छात्राओं की जान बच गई.

भीलवाड़ा अनियन्त्रित स्कूल बस, bhilwara Uncontrolled school bus
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:01 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र के मनोहरगढ से ईटुन्‍दा रोड पर स्थित न्‍यू सैनिक स्‍कूल के लिए स्‍कुल बस 40 से 50 बच्चों को लेकर जा रही थी. बस की तेज गती होने के कारण अचानक स्‍टेयरिंग फैल हो जाने से बस अनियन्त्रित हो गयी और नदी में उतर गयी.

भीलवाड़ा में अनियन्त्रित स्कूल बस नदी में जा गिरी

बता दें कि अनियन्त्रित बस आगे जाकर झाडियों में फंस गयी जिसके कारण उसमें सवार करीब 40 से 50 बच्‍चों की जान बच गयी. साथ ही बस के अनियन्त्रित होने से हादसे में आधा दर्जन विद्यार्थी चोटिल हो गये है.

पढ़ेंः RPS की वरिष्ठता सूची पर लगी रोक हटी...

घयाल विद्यार्थीयों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. बस नदी गिरने की सूचना पर आसपास के गांवों से भारी संख्‍या में लोग भी वहां एकत्रित हो गये. वहीं हनुमाननगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीलवाड़ा. जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र के मनोहरगढ से ईटुन्‍दा रोड पर स्थित न्‍यू सैनिक स्‍कूल के लिए स्‍कुल बस 40 से 50 बच्चों को लेकर जा रही थी. बस की तेज गती होने के कारण अचानक स्‍टेयरिंग फैल हो जाने से बस अनियन्त्रित हो गयी और नदी में उतर गयी.

भीलवाड़ा में अनियन्त्रित स्कूल बस नदी में जा गिरी

बता दें कि अनियन्त्रित बस आगे जाकर झाडियों में फंस गयी जिसके कारण उसमें सवार करीब 40 से 50 बच्‍चों की जान बच गयी. साथ ही बस के अनियन्त्रित होने से हादसे में आधा दर्जन विद्यार्थी चोटिल हो गये है.

पढ़ेंः RPS की वरिष्ठता सूची पर लगी रोक हटी...

घयाल विद्यार्थीयों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. बस नदी गिरने की सूचना पर आसपास के गांवों से भारी संख्‍या में लोग भी वहां एकत्रित हो गये. वहीं हनुमाननगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरगढ़ के पास एक निजी स्कूल बस का स्टेरिंग फेल हो जाने से नदी में जा गिरी जहां नदी के पेंदे में नहीं जाने के कारण बस में सवार 40 से 50 छात्र छात्राओं की जान बच गई।Body:एंकर – भीलवाड़ा जिले के हनुमाननगर थाना क्षैत्र के मनोहरगढ की नदी में आज स्‍कूल बस का स्‍टे‍यरिंग फैल होने से नदी में जा गिरी। गनीमत तो यह रही है कि बस आगे जाकर झाडियों में फस गयी। जिसके कारण उसमें सवार करीब 40 से 50 बच्‍चों की जान बच गयी। बस अनियन्त्रित होने के कारण आधा दर्जन छात्र भी चोटिल हो गये। जिन्‍हे नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। बस नदी गिरने की सूचना पर आसपास के गांवों से भारी संख्‍या में लोग भी वहां एकत्रित हो गये। वहीं हनुमाननगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मनोहरगढ से ईटुन्‍दा रोड पर स्थित न्‍यू सैनिक स्‍कूल के लिए आज स्‍कुल बस 40 से 50 बच्चों को लेकर जा रही थी। बस की तेज गती होने और अचानक स्‍टेयरिंग फैल हो जाने के कारण बस अनियन्त्रित हो गयी और नदी में उतर गयी। गनीमत यह रही कि नदी के किनारे झाडियां लगी होने के कारण बस उसी में फस गयी वरना नदी में डुबने से बच्‍चों की जान पर आफत आ जाती।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.