ETV Bharat / city

Bhilwara Crime news: सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट शेयर करना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा में धार्मिक भावना भड़काने की मंशा से पोस्ट शेयर करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार (two youths arrested in bhilwara) किया गया है. दोनों युवक किसी अन्य युवक के अकाउंट के स्क्रीनशॉट में एडिटिंग कर फर्जी पोस्ट बनाते थे, और उसे शेयर करते थे.

Two arrested for inciting religious sentiments in Bhilwara
धार्मिक भावना भड़काने की मंशा से पोस्ट शेयर करते थे आरोपी
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 12:07 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों युवक तौफीक और दानिश सोशल मीडिया पर विशाल खटीक नाम के युवक के अकाउंट का स्क्रीनशॉट (two youths arrested in bhilwara) लेकर, उसमें एडिटिंग कर फर्जी पोस्ट शेयर करते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी तौफिक का विशाल के साथ कोई पुरानी रंजिश थी.

जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि 20 जून को कस्बे के अब्दुल सत्तार अंजुमन कमेटी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उन्होने लिखा कि विशाल खटीक नाम के युवक की ओर से सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.

धार्मिक भावना भड़काने की मंशा से पोस्ट शेयर करते थे आरोपी

पढ़ें.चित्तौड़गढ़ में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका...पुलिस कर रही जांच

टीम में जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार, उप निरीक्षक भागचंद सहित अन्य पुलिस कांस्टेबल को शामिल किया गया. जांच में पाया गया कि विशाल खटीक के नाम से जो स्क्रीनशॉट शेयर हुआ है, वो एडिटेड है. उप अधीक्षक ने बताया कि विशाल खटीक और तौफीक के बीच आपसी रंजिश थी. इस कारण तौफीक अपने दोस्त दानिश से मिलकर विशाल के नाम से एडिटेड पोस्ट शेयर कर रहा था. जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करें. अगर कोई ऐसा कृत्य करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों युवक तौफीक और दानिश सोशल मीडिया पर विशाल खटीक नाम के युवक के अकाउंट का स्क्रीनशॉट (two youths arrested in bhilwara) लेकर, उसमें एडिटिंग कर फर्जी पोस्ट शेयर करते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी तौफिक का विशाल के साथ कोई पुरानी रंजिश थी.

जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि 20 जून को कस्बे के अब्दुल सत्तार अंजुमन कमेटी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उन्होने लिखा कि विशाल खटीक नाम के युवक की ओर से सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.

धार्मिक भावना भड़काने की मंशा से पोस्ट शेयर करते थे आरोपी

पढ़ें.चित्तौड़गढ़ में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका...पुलिस कर रही जांच

टीम में जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार, उप निरीक्षक भागचंद सहित अन्य पुलिस कांस्टेबल को शामिल किया गया. जांच में पाया गया कि विशाल खटीक के नाम से जो स्क्रीनशॉट शेयर हुआ है, वो एडिटेड है. उप अधीक्षक ने बताया कि विशाल खटीक और तौफीक के बीच आपसी रंजिश थी. इस कारण तौफीक अपने दोस्त दानिश से मिलकर विशाल के नाम से एडिटेड पोस्ट शेयर कर रहा था. जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करें. अगर कोई ऐसा कृत्य करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 9, 2022, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.