भीलवाड़ा. रक्षा दल की कमांडर राजकुमारी ने कहा कि शहर में महिलाओं की रक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की थी. इसके बाद से ही बालिकाओं को बदमाशों से बचाने के लिए वे उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि वे रोजाना एक विद्यालय में जाकर आत्मरक्षा के बारे में बालिकाओं को जानकारी देती हैं.
विद्यालय की छात्रा फातिमा ने कहा कि उन्हें जो स्कूल में सिखाया गया है. वह हमेशा याद रखेंगी और जरूरत पड़ने पर स्वयं की आत्मरक्षा करेंगी. वहीं छात्रा सना प्रवीण ने कहा कि उन्होंने जो यहां से सीखा है. वह अपने घर जाकर अपनी बहन और मां को भी सिखाएंगी. ताकि विषम परिस्थितियों में वह भी अपनी आत्मरक्षा कर सकें.
वहीं विद्यालय की प्राचार्य मणिमाला शर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है. आत्मरक्षा के गुर बालिकाओं को आगे आकर सीखना चाहिए. क्योंकि हर जगह उनकी मदद करना कभी-कभी संभव नहीं हो पाता है. यदि बालिकाएं स्वयं सक्षम होंगी तो अपनी रक्षा कर सकेंगी.