भीलवाड़ा. शहर में गृह रक्षा स्थापना दिवस का 57 वां स्थापना दिवस मनाया गया. शहर के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 जवानों को सम्मानित किया. जिसमें 2 स्टाफ और 7 स्वयंसेवक को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.
पढ़ेंः स्पेशल: भामाशाह के सहयोग से 100 साल पुराने ब्वायज स्कूल का हुआ जीर्णोद्धार...
ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सभी स्वयंसेवक संघ भी मौजूद रहे. परिसर में इस मौके पर विशेष साफ-सफाई की गई. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि पुलिस और होमगार्ड एक ही हैं और जिले में कानून-व्यवस्था की पालना के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. हमारा ये कर्तव्य है, कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाने के लिए एकजुट रहें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.