ETV Bharat / city

चलती ट्रेन से बरामद हुई किडनैप लड़की, पकड़े गए दो किडनैपर

राजस्थान के भीलवाड़ा से किडनैप लड़की को RPF ने चलती ट्रेन से बरामद किया है. दो युवक लड़की को जबरन ट्रेन में बैठाकर बिहार के मोतिहारी ले जा रहे थे. गिरफ्तार युवकों में से एक राजस्थान और दूसरा तमिलनाडु का है.

girl kidnap from bhilwara
चलती ट्रेन से बरामद हुई किडनैप लड़की
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:59 AM IST

बस्ती/भीलवाड़ा. रेलवे सुरक्षा बल ने भीलवाड़ा से किडनैप बालिका को मंगलवार शाम बांद्रा एक्सप्रेस से बरामद कर लिया. बालिका का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हुई है.

चलती ट्रेन से बरामद हुई किडनैप लड़की

बांद्रा एक्सप्रेस से बरामद हुई बालिका

बस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा से सूचना मिली थी कि वहां से अपरहण की गई बालिका और अपहरणकर्ता की लोकेशन गोंडा-बस्ती के बीच किसी ट्रेन में मिल रही है. इस पर ट्रेनों की चेकिंग शुुरू की गई तो बांद्रा एक्सप्रेस के बी-वन कोच से किडनैप बच्ची बरामद हुई.

लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस

अपहरण के दो आरोपी टोनी निवासी सेलम, तमिलनाडु और रवि सिंह निवासी प्रताप नगर, भीलवाड़ा, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों किडनैपर बालिका को बहला फुसला कर ट्रेन में बिठाया फिर उसे जबरन लेकर जाने लगे. किडनैप हुई बालिका के परिजनों ने भीलवाड़ा पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस लगातार लड़की को ट्रेस कर रही थी.

भीलवाड़ा से किडनैप बालिका की लोकेशन चलती ट्रेन में मिली, जिसके आधार पर बस्ती स्टेशन से पहले ट्रेन की चेकिंग की गई और किडनैपरों को अरेस्ट किया गया. बताया कि दोनों ने मोतिहारी तक का टिकट लिया था, वे बालिका को नेपाल ले जाना चाहते थे. बालिका को पुलिस टीम के साथ भीलवाड़ा रवाना कर दिया गया है.
-नरेंद्र यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर

बस्ती/भीलवाड़ा. रेलवे सुरक्षा बल ने भीलवाड़ा से किडनैप बालिका को मंगलवार शाम बांद्रा एक्सप्रेस से बरामद कर लिया. बालिका का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हुई है.

चलती ट्रेन से बरामद हुई किडनैप लड़की

बांद्रा एक्सप्रेस से बरामद हुई बालिका

बस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा से सूचना मिली थी कि वहां से अपरहण की गई बालिका और अपहरणकर्ता की लोकेशन गोंडा-बस्ती के बीच किसी ट्रेन में मिल रही है. इस पर ट्रेनों की चेकिंग शुुरू की गई तो बांद्रा एक्सप्रेस के बी-वन कोच से किडनैप बच्ची बरामद हुई.

लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस

अपहरण के दो आरोपी टोनी निवासी सेलम, तमिलनाडु और रवि सिंह निवासी प्रताप नगर, भीलवाड़ा, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों किडनैपर बालिका को बहला फुसला कर ट्रेन में बिठाया फिर उसे जबरन लेकर जाने लगे. किडनैप हुई बालिका के परिजनों ने भीलवाड़ा पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस लगातार लड़की को ट्रेस कर रही थी.

भीलवाड़ा से किडनैप बालिका की लोकेशन चलती ट्रेन में मिली, जिसके आधार पर बस्ती स्टेशन से पहले ट्रेन की चेकिंग की गई और किडनैपरों को अरेस्ट किया गया. बताया कि दोनों ने मोतिहारी तक का टिकट लिया था, वे बालिका को नेपाल ले जाना चाहते थे. बालिका को पुलिस टीम के साथ भीलवाड़ा रवाना कर दिया गया है.
-नरेंद्र यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.