भीलवाड़ा. शहर के बीचों-बीच केंद्र के पास स्थित फ्रेंड्स मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण देर रात आग लग गई. मेडिकल स्टोर में रखे सैनिटाइजर के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके कारण स्टोर में रखी लाखों रुपए की दवाई और कंप्यूटर जलकर राख हो गए. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं भीम गंज थाना पुलिस मेडिकल स्टोर में हुए नुकसान का आंकलन कर रही है.
जानकारी के अनुसार शहर के एक मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग से दवाई सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है. प्रथम दृष्टि से मेडिकल स्टोर पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया. मेडिकल स्टोर संचालक ने 50-60 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही है. आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है. मेडिकल स्टोर से आग की लपेट और धुंआ निकलता देख पड़ोस के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- दौसा: नहीं मिली शव को दफनाने के लिए 2 गज जमीन, 5 घंटे बाद सुलझा मामला
वहीं सूचना मिलने पर भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल स्टोर के संचालक और दमकल को सूचना दी. उसके बाद दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई. दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे मेडिकल स्टोर के संचालक के करीब 50-60 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.