भीलवाड़ा. कपड़ा कामगारों को कोविड वैक्सिन लगाने के दौरान अनियंत्रित भीड़ और आयोजकों के बीच जमकर लात-घूंसे चलें. मारपीट की सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला शांत करवाया.
दरअसल वस्त्र भवन में विविंग मील ऐसोसिएशन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया था. जहां चिकित्सा विभाग की ओर से 5 सौ वैक्सिन डोज उपलब्ध करवाई गई थी. मगर वैक्सिन लगवाने के लिए वहां बड़ी संख्या में कपड़ा फैक्ट्री मजदूर पहुंच गए और भीड़ बेकाबू हो गई. जिसे नियंत्रित करने के लिए आयोजकों ने मारपीट की.
कार्यक्रम आयोजक शबिर खान ने बताया कि हमने जिला कलेक्टर की अनुमति से वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित किया था, लेकिन अचानक सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई और वो बेकाबू हो गई. हमने प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी थी मगर पुलिस के देर से पहुंचने के कारण मारपीट हो गई.
पढ़ेंः गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग
प्रतापनगर थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और वैक्सिनेशन फिर से शुरू करवाया गया. क्षेत्रिय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि हमने विविंग मील ऐसोसिएशन के आग्रह पर वस्त्र भवन में कपड़ा फैक्ट्री मजदूरों के लिए टीकाकरण कैम्प आयोजित किया था मगर अनियंत्रित भीड़ और आयोजकों के बीच मारपीट हो गयी. अब हम भविष्य में वस्त्रभवन में वैक्सिनेशन का कार्य नहीं करेगें.