भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामचीन कंपनी का नकली कपड़ा बना रही फैक्ट्री में छापा मारा. जहां काफी संख्या में नामचीन कपड़ा बना हुआ जब्त किया. भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 2 साल से नकली सेलवेज तैयार किए जाने की जानकारी नामचीन कम्पनी के जीएम ने पुलिस को दी थी. जिस पर पुलिस की टीम ने सोमवार को छापामार कार्रवाई की.
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, एक नामी कंपनी के सुरेंद्र पाटिल ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष भीलवाड़ा के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में नकली कपड़ा तैयार किए जाने की जानकारी दी. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, प्रताप नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 1794 मीटर नकली कपड़ा जब्त किया है.
पढ़ें: अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
सुरेंद्र पाटिल ने बताया कि उन्हें पिछले दो साल से कंपनी के नाम से नकली कपड़ा बुनकर बाजार में बैचे जाने की शिकायतें मिल रही थी. इसी के तहत छानबीन शुरू की गई. दिल्ली के मार्केट में उनकी कंपनी के नाम से नकली कपड़ा बाजार में बिकता हुआ मिला. इसके बाद नकली कपड़ा बुनने वाली फैक्ट्री को ट्रैक करना शुरू किया. पुख्ता जानकारी मिलने पर आज रीको थर्ड फेज स्थित यूनिट पर दबिश दी.