ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्ग की अनूठी पहल, कपड़े के मास्क बनाकर कर रहे वितरित - भीलवाड़ा में मास्क वितरण

भीलवाड़ा शहर में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए 70 साल की उम्र में कपड़े के मास्क बनाते हैं और वितरित करते हैं. भवानी शंकर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब तक कोरोना रहेगा, तब तक मैं मास्क बना कर वितरित करता रहूंगा.

social worker Bhavani Shankar, mask distribution in Bhilwara
कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्ग की अनूठी पहल
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:04 PM IST

भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी से लोगों के स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ अब स्वयं सेवी संगठन ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां भीलवाड़ा शहर में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए खुद इस 70 की उम्र में कपड़े के मास्क बनाते हैं और वितरित करते हैं. जहां भवानी शंकर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब तक कोरोना रहेगा, तब तक मैं मास्क बना कर वितरित करता रहूंगा.

कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्ग की अनूठी पहल

देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ अब स्वयं सेवी संगठन के लोगों ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां भीलवाड़ा शहर के गणेश मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल की है. पिछले 1 वर्ष से लगातार खुद 70 वर्ष की उम्र में कपड़े के मास्क बनाकर वितरित करते हैं. साथ ही भवानी शंकर शर्मा ने प्रण ले रखा है कि जब तक कोरोना सक्रमण का दौर रहेगा, तब तक मैं मास्क वितरित करता रहूंगा. अब तक 10 हजार मास्क वितरित कर किए हैं.

पढ़ें- प्रशासन नदारदः विधायक बने दुल्हा तो जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क लगाए सैकड़ों लोग बने बाराती

ईटीवी भारत की टीम सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा के घर पहुंची, जहां वह 70 वर्ष की उम्र में भी मास्क बनाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जब से कोरोना शुरू हुआ, तब से मास्क बना रहा हूं. नित्य प्रतिदिन मास्क बनाता हूं और जरूरतमंद लोगों को वितरित करता हूं. अब तक मैंने 10 हजार मास्क वितरण कर दिए हैं. प्रतिदिन मैं मास्क बनाकर वितरित करता हूं. मैं खुद लीलन व सूती कपड़ा बाजार से खरीद कर लाता हूं और मास्क बनाने के बाद वितरित करता हूं.

मास्क वितरण के दौरान लोगों को मोटिवेट भी करता हूं, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी है. मेरा उद्देश्य है कि मैं सेवानिवृत व्यक्ति हूं और मैं सोचता हूं कि समाज की सेवा करनी चाहिए. उसी को देखते हुए पहले हम मानव मात्र को बचाना जरूरी है. इसलिए मैं कोरोना से लोगों की जांच बना सकूं. साथ ही जब तक कोरोना रहेगा, तब तक मास्क बना कर निशुल्क वितरित करता रहूंगा.

भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी से लोगों के स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ अब स्वयं सेवी संगठन ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां भीलवाड़ा शहर में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए खुद इस 70 की उम्र में कपड़े के मास्क बनाते हैं और वितरित करते हैं. जहां भवानी शंकर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब तक कोरोना रहेगा, तब तक मैं मास्क बना कर वितरित करता रहूंगा.

कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्ग की अनूठी पहल

देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ अब स्वयं सेवी संगठन के लोगों ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां भीलवाड़ा शहर के गणेश मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल की है. पिछले 1 वर्ष से लगातार खुद 70 वर्ष की उम्र में कपड़े के मास्क बनाकर वितरित करते हैं. साथ ही भवानी शंकर शर्मा ने प्रण ले रखा है कि जब तक कोरोना सक्रमण का दौर रहेगा, तब तक मैं मास्क वितरित करता रहूंगा. अब तक 10 हजार मास्क वितरित कर किए हैं.

पढ़ें- प्रशासन नदारदः विधायक बने दुल्हा तो जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क लगाए सैकड़ों लोग बने बाराती

ईटीवी भारत की टीम सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा के घर पहुंची, जहां वह 70 वर्ष की उम्र में भी मास्क बनाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जब से कोरोना शुरू हुआ, तब से मास्क बना रहा हूं. नित्य प्रतिदिन मास्क बनाता हूं और जरूरतमंद लोगों को वितरित करता हूं. अब तक मैंने 10 हजार मास्क वितरण कर दिए हैं. प्रतिदिन मैं मास्क बनाकर वितरित करता हूं. मैं खुद लीलन व सूती कपड़ा बाजार से खरीद कर लाता हूं और मास्क बनाने के बाद वितरित करता हूं.

मास्क वितरण के दौरान लोगों को मोटिवेट भी करता हूं, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी है. मेरा उद्देश्य है कि मैं सेवानिवृत व्यक्ति हूं और मैं सोचता हूं कि समाज की सेवा करनी चाहिए. उसी को देखते हुए पहले हम मानव मात्र को बचाना जरूरी है. इसलिए मैं कोरोना से लोगों की जांच बना सकूं. साथ ही जब तक कोरोना रहेगा, तब तक मास्क बना कर निशुल्क वितरित करता रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.