भीलवाड़ा. आज से घरों में गणपति बप्पा विराजेंगे. कोरोना के चलते इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा और न हीं शहर के प्रमुख चौराहे पर गणपति महोत्सव को लेकर कोई पंडाल सजेगा. ऐसे में प्रतिमाओं की बिक्री में काफी कमी आई है. जिसकी वजह से विक्रताओं को चेहरों पर भी मासूयी छाई हुई है.
कॉलेज रोड पर गणेश प्रतिमा के विक्रेता राजेंद्र प्रजापत बताते हैं 'कोरोना के कारण इस बार ना के बराबर गणेश प्रतिमा की बिक्री हो रही है. बीते साल की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत बिक्री ही हो रही है. शहर में कहीं पांडाल नहीं सज रहे हैं. सिर्फ घरों में स्थापित करने के लिए लोग छोटी प्रतिमा ही खरीद रहे हैं. हम 70 रूपये से लेकर 300 रूपये तक की प्रतिमा बेच रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : क्या है चमत्कारी त्रिनेत्र गणेश जी की सच्ची कहानी...दर्शन से दूर होते हैं सारे कष्ट
सुबह 7:53 से 9:29 तक है श्रेष्ठ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणपति के प्रति आस्था रखने वाले प्रत्येक परिवार अपने घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं. इसके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7:53 से 9:29 तक रहेगा. दोपहर 12:15 से शाम 5:28 तक गणपति अथर्व शिष्य का पाठ करना चाहिए, जिससे परिवार में सुख, शांति और समृद्धि रह सके.