भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले का वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला और तीन युवक आपस में झगड़ रहे हैं. जहाजपुर क्षेत्र के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का वीडियो कथित तौर पर एक आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता का है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे चारों शराब के नशे में धुत हैं.
Video: जाको राखे साईंया! देखिए नदी में बहे 2 दोस्तों की कैसे बची जान
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बरोदा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला और बाकी युवक एक दूसरे को जमीन पर गिराने में जुटे हैं. महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बताई जा रही है. महिला व युवकों की इस मार पिटाई को तमाशबीन ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब ये पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले को लेकर फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके साथ तीन युवक जंगल में शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद नशे की हालत में किसी बात पर इनमें विवाद हो गया. देखते ही देखते पहले दो युवक आपस में मारपीट करने लगे और महिला कार्यकर्ता उनका बीच बचाव कर रही थी. इसके बाद नशे की हालत में एक युवक ने महिला कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने महिला के बाल को पकड़कर उसे घसीटा और पीटा. वहीं, पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने इनका वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि महिला और यह युवक आदतन शराबी हैं, जो शराब के नशे में इसी प्रकार से उलझते रहते हैं. इस कारण से ग्रामीणों ने भी इनका बीच-बचाव नहीं किया. महिला कार्यकर्ता के खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार नशे की हालत में आंगनबाड़ी में आने की शिकायत भी कर रखी है, लेकिन अधिकारियों ने भी कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. वहीं, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.