ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट को सहाड़ा सीट पर बनाया उम्मीदवार

भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पूर्व मंत्री और पूर्व जिला प्रमुख डॉक्टर रतनलाल जाट पर भाजपा ने भरोसा जताते हुए उनको सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. उन्हें प्रत्याशी बनाने पर क्षेत्र के जाट समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है.

BJP candidate Ratan Lal Jat ,  भीलवाड़ा न्यूज़, sahada assembly by-election
सहाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट भाजपा उम्मीदवार घोषित
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:45 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख रतन लाल जाट पर दांव खेला है, जिससे जाट के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई है. समर्थक रतन लाल जाट के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका मुंह मीठा करवा रहे हैं.

सहाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट भाजपा उम्मीदवार घोषित

बता दें कि पूर्व मंत्री डॉ. रतन लाल जाट के पिता बद्रीलाल जाट खुद प्रधान रह चुके हैं. 25 दिसंबर 1950 को बद्रीलाल जाट के घर में जन्में रतनलाल जाट बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी तक की डिग्री हालिस की है. सहाड़ा तहसील के उल्लई गांव में रहने वाले डॉ. रतन लाल जाट का राजनीतिक सफर भी काफिर रोचक रहा.

BJP candidate Ratan Lal Jat ,  भीलवाड़ा न्यूज़, sahada assembly by-election
सहाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट भाजपा उम्मीदवार घोषित

पढ़ें: SPECIAL : उपचुनाव के रण में भाजपा : जमीनी तौर पर भाजपा सक्रिय, लेकिन गायब हैं वसुंधरा राजे

डॉ. रतन लाल जाट सबसे पहले वर्ष 1989 से 1993 तक विधायक रहे. इस दौरान 1991 से 1993 तक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री रहने का गौरव भी डॉक्टर रतनलाल जाट को मिला. 1994 से लेकर 1998 तक जाट भीलवाड़ा के जिला प्रमुख रहे. उसके बाद 1998 से 2003 तक डॉक्टर जाट सहाड़ा से दूसरी बार विधायक रहे. वर्ष 2006 में उन्हें राजस्थान मे बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया. 2008 तक वह राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष रहे. इसके साथ ही डॉक्टर जाट भाजपा के संगठन में अहम पदों पर रहे.

वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ-साथ अखिल मेवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष भी हैं. वर्ष 2013 में भी डॉक्टर रतन लाल जाट ने भाजपा से दावेदारी जताई थी, लेकिन उनका विरोध होने के कारण उनके छोटे भाई डॉक्टर बालूराम जाट को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था और वो विजय हुए थे. उसके बाद वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में डॉक्टर बालूराम जाट का भी टिकट कट गया और भाजपा ने रूपलाल जाट को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: सुजानगढ़ से भाजपा ने खेमाराम मेघवाल को दिया टिकट, कहा- कांग्रेस सरकार की विफलता को लेकर जाएंगे जनता के बीच

हाल ही में रहे उपचुनाव में डॉक्टर बालूराम जाट ,रतन लाल जाट, रूप लाल जाट व लादू लाल पितलिया दावेदारी जता रहे थे. लेकिन, भाजपा ने डॉ. रतन लाल जाट पर फिर भरोसा जताते हुए उन्हें सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.

एक ही परिवार पर टिकी है सहाड़ा की राजनीति

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 हजार जाट मतदाता हैं. ऐसे में जाट मतदाता ज्यादा होने के कारण रतन लाल जाट की शुरू से ही राजनीति में पकड़ रही है. वहीं, एक ही परिवार पर यहां की राजनीति टिकी हुई है.

भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख रतन लाल जाट पर दांव खेला है, जिससे जाट के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई है. समर्थक रतन लाल जाट के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका मुंह मीठा करवा रहे हैं.

सहाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट भाजपा उम्मीदवार घोषित

बता दें कि पूर्व मंत्री डॉ. रतन लाल जाट के पिता बद्रीलाल जाट खुद प्रधान रह चुके हैं. 25 दिसंबर 1950 को बद्रीलाल जाट के घर में जन्में रतनलाल जाट बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी तक की डिग्री हालिस की है. सहाड़ा तहसील के उल्लई गांव में रहने वाले डॉ. रतन लाल जाट का राजनीतिक सफर भी काफिर रोचक रहा.

BJP candidate Ratan Lal Jat ,  भीलवाड़ा न्यूज़, sahada assembly by-election
सहाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट भाजपा उम्मीदवार घोषित

पढ़ें: SPECIAL : उपचुनाव के रण में भाजपा : जमीनी तौर पर भाजपा सक्रिय, लेकिन गायब हैं वसुंधरा राजे

डॉ. रतन लाल जाट सबसे पहले वर्ष 1989 से 1993 तक विधायक रहे. इस दौरान 1991 से 1993 तक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री रहने का गौरव भी डॉक्टर रतनलाल जाट को मिला. 1994 से लेकर 1998 तक जाट भीलवाड़ा के जिला प्रमुख रहे. उसके बाद 1998 से 2003 तक डॉक्टर जाट सहाड़ा से दूसरी बार विधायक रहे. वर्ष 2006 में उन्हें राजस्थान मे बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया. 2008 तक वह राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष रहे. इसके साथ ही डॉक्टर जाट भाजपा के संगठन में अहम पदों पर रहे.

वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ-साथ अखिल मेवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष भी हैं. वर्ष 2013 में भी डॉक्टर रतन लाल जाट ने भाजपा से दावेदारी जताई थी, लेकिन उनका विरोध होने के कारण उनके छोटे भाई डॉक्टर बालूराम जाट को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था और वो विजय हुए थे. उसके बाद वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में डॉक्टर बालूराम जाट का भी टिकट कट गया और भाजपा ने रूपलाल जाट को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: सुजानगढ़ से भाजपा ने खेमाराम मेघवाल को दिया टिकट, कहा- कांग्रेस सरकार की विफलता को लेकर जाएंगे जनता के बीच

हाल ही में रहे उपचुनाव में डॉक्टर बालूराम जाट ,रतन लाल जाट, रूप लाल जाट व लादू लाल पितलिया दावेदारी जता रहे थे. लेकिन, भाजपा ने डॉ. रतन लाल जाट पर फिर भरोसा जताते हुए उन्हें सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.

एक ही परिवार पर टिकी है सहाड़ा की राजनीति

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 हजार जाट मतदाता हैं. ऐसे में जाट मतदाता ज्यादा होने के कारण रतन लाल जाट की शुरू से ही राजनीति में पकड़ रही है. वहीं, एक ही परिवार पर यहां की राजनीति टिकी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.