भीलवाड़ा. कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस ने विकास की गिरफ्तारी को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ जोड़ा है. वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बात की.
उत्तर प्रदेश बना अपराध प्रदेश...
बातचीत में धीरज गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनेताओं और अपराधियों के गठजोड़ का मामला सामने आया है. पूरा उत्तर प्रदेश योगीराज में अपराध प्रदेश बन चुका है. जिस तरह से उत्तर प्रदेश के हालात हैं, वह चाहे हत्या का मामला हो, दलित बच्चों पर अपराध हो या दलितों के उत्पीड़न का मामला हो. आज योगीराज में हर तरफ अपराध व्याप्त है.
यह भी पढे़ं : जानें, सुरक्षा गार्ड ने किस तरह पहचाना कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को
वहीं, विकास दुबे द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले को लेकर धीरज गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 8 पुलिस अधिकारियों की हत्या के 7 दिन बाद तक यूपी पुलिस गैंगस्टर को गिरफ्तार नहीं कर पाई. लेकिन गुरुवार को विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि यह गिरफ्तारी है या गैंगस्टर ने खुद सरेंडर कर दिया है.
प्रियंका गांधी ने की है CBI जांच की मांग...
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इसमें कहीं ना कहीं राजनेताओं की मिलीभगत दिखाई देती है. कई राजनीतिक दलों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी उठाई है. हमारी नेता प्रियंका गांधी ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. आखिर यह किन-किन लोगों के संपर्क में था, जिससे इस गैंगस्टर को संरक्षण मिला था. यह सब चीजें जनता के सामने लाने के लिए योगी सरकार को सीबीआई जांच करवानी चाहिए.
विकास दुबे का राजनीतिक संरक्षण के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि आज बिना राजनीतिक संरक्षण के कोई व्यक्ति जिस पर 60-60 संगीन मुकदमे दर्ज हों, वह खुलेआम नहीं घूम सकता है, यह तो जगजाहिर है. पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर ऐसे कई व्यक्ति हैं, जिनको राजनीतिक संरक्षण देकर योगी सरकार विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर...
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे यूपी को अपराध मुक्त का वादा कर रही है और उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हम उतर रहे हैं. यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और प्रदेश की कार्यकारिणी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सड़कों पर लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं. गुर्जर ने कहा कि जहां जनता को न्याय दिलवाने के लिए सरकार को घेरने की जरूरत होती है, हम वहां अपना काम बखूबी करते हैं.
यह भी पढे़ं : उज्जैन : थोड़ी देर में विकास दुबे को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
सीबीआई जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. जिसमें विकास दुबे के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है. साथ ही प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि विकास दुबे पिछले 3 महीने से किन-किन व्यक्तियों के संपर्क में रहा है, इसकी भी CBI जांच होनी चाहिए.
बता दें कि बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय है. मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ने में कामयाबी मिली है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर विकास के गिरफ्तार होने की जानकारी दी है.