भीलवाड़ा. निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में जनसंपर्क के लिए जुट गए हैं. जहां गुलाबपुरा नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर निर्विरोध विजय होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव में हमारे पूर्व के कार्यकाल में जो विकास कार्य करवाए हैं, उन मुद्दों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.
निकाय चुनाव में भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के तत्कालीन भाजपा चेयरमैन वार्ड नंबर 11 से निर्विरोध विजय होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम इस चुनाव में पिछले 5 वर्ष में गुलाबपुरा शहर के अंदर जो विकास किया है जो योजना बनाकर गुलाबपुरा की जनता की सेवा की है. उस मुद्दे के साथ ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां, जिन्होंने पूरे संसार में भारत माता की प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित किया है, उस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.
वहीं कई जगह कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी के सवाल पर पूर्व पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि कोई कार्यकर्ता में नाराजगी नहीं है. हमारे कुछ कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, उनको भी हम पार्टी के पदाधिकारी समझा रहे हैं और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं.
वहीं आपके वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने के सवाल पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पर हमारा कोई दबाव नहीं था. कांग्रेस के नेताओं ने जबरदस्ती उनको टिकट देकर प्रत्याशी बनाया था. मेरे सामने जो कांग्रेस का प्रत्याशी था, उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसलिए मैं वहां निर्विरोध विजयी हुआ और नाम वापस लेने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी ने नाम वापसी के बाद मेरा सम्मान व स्वागत भी किया.
पढ़ें- उपचुनाव की जंग में किसका रहेगा 'नेतृत्व', भाजपा के गलियारों में बस यही चर्चा
वहीं गुलाबपुरा शहर में लोगों में नाराजगी के सवाल पर धनराज गुर्जर ने कहा कि गुलाबपुरा शहर में किसी भी व्यक्ति से कोई नाराजगी नहीं है. सब व्यक्ति मेरे को प्रेम व प्यार करते हैं. सभी का मान सम्मान मैंने रखा है. मैंने 36 कौम के व्यक्तियों का साथ दिया है. मैंने गुलाबपुरा शहर की जनता की सेवा बेटा श्रवण बनकर की है और वापस भी अगर मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया है, तो बेटा बनकर ही सेवा करूंगा. वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गुलाबपुरा में भाजपा का बोर्ड बनेगा.