ETV Bharat / city

Lizard in Mid Day Meal : सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, 14 बच्चे बीमार...कुक समेत स्कूल स्टाफ को किया APO - Lizard Found in Mid Day Meal

भीलवाड़ा जिले के सरकारी विद्यालय में मिड-डे मील में मृत छिपकली मिलने से (School Administration Big Negligence) मंगलवार को 14 बच्चे बीमार हो गए थे, जिनका जिले के बागोर कस्बे में स्थित अस्पताल में उपचार जारी है. इस मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल कर्मचारियों को एपीओ कर दिया है.

Bhilwara Lizard Case
सरकारी स्कूल के पोषाहार में मिली छिपकली
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:03 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सुवाणा ब्‍लॉक में स्थित बांसड़ा राजकीय विद्यालय के मिड-डे मील में मंगलवार को छिपकली गिरने और उस पोषाहार को बच्‍चों को परोसने से हड़कंप मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के सामने पूरी घटना को लेकर नाराजगी जताई. वहीं, आनन-फानन में प्रशासन ने (APO Action to School Staff in Bhilwara) स्‍कूल के 8 शिक्षकों सहित 2 कुक को एपीओ कर दिया.

दरअसल, स्कूल से बच्चे जब घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब हो गई, जहां मंगलवार शाम बच्चों के परिजनों ने एहतियात के तौर पर बागोर चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया, जिनका इलाज अब भी जारी है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश पारीक ने बुधवार को स्‍कूल का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा की. जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही एसडीएम भीलवाड़ा ओमप्रभा, डिप्‍टी सीएमएचओ घनश्‍याम चांवला व तहसीलदार सहित कई अधिकार गांव में पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने स्‍टॉफ के खिलाफ नाराजगी जताई.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा...

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद स्कूल स्‍टॉफ को हटा दिया गया है, साथ ही पोषाहार बनाने वाली (Lizard Found in Mid Day Meal) कुक कम हेल्‍पर की सेवाएं भी समाप्‍त कर दी गई हैं. वहीं, डिप्‍टी सीएमएचओ डॉ. घनश्‍याम चांवला का कहना है कि पोषाहार में छिपकली गिरने और वही पोषाहार बच्‍चों को खिलाने की सूचना के बाद मंगलवार को चिकित्सकों की टीम बागोर पहुंची थी. वो टीम आज भी बागोर अस्पताल में मौजूद है.

पढ़ें : Lizard in Kachori : जयपुर में कचौरी में छिपकली की कहानी में Twist, दो गिरफ्तार

स्कूल में रखे पोषाहार के कमरे को किया सीज : मंगलवार को पोषाहार में छिपकली मिलने का मामला (Bhilwara Lizard Case) सामने आने के बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंच कर पोषाहार रखे कमरे को सीज कर दिया. कमरे में पोषाहार बनाने के लिए गेहूं, चावल सहित तेल और मसाले रखे हुए हैं. ऐसे में आज दूसरे विद्यालय से पोषाहार बनाकर मंगवाया गया.

आज भी उपचारत हैं बच्चे : पोषाहार में छिपकली गिरने से बीमार (Dead Lizard Found in Government School Nutrition) बच्चे आज भी भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार जारी है.

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सुवाणा ब्‍लॉक में स्थित बांसड़ा राजकीय विद्यालय के मिड-डे मील में मंगलवार को छिपकली गिरने और उस पोषाहार को बच्‍चों को परोसने से हड़कंप मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के सामने पूरी घटना को लेकर नाराजगी जताई. वहीं, आनन-फानन में प्रशासन ने (APO Action to School Staff in Bhilwara) स्‍कूल के 8 शिक्षकों सहित 2 कुक को एपीओ कर दिया.

दरअसल, स्कूल से बच्चे जब घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब हो गई, जहां मंगलवार शाम बच्चों के परिजनों ने एहतियात के तौर पर बागोर चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया, जिनका इलाज अब भी जारी है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश पारीक ने बुधवार को स्‍कूल का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा की. जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही एसडीएम भीलवाड़ा ओमप्रभा, डिप्‍टी सीएमएचओ घनश्‍याम चांवला व तहसीलदार सहित कई अधिकार गांव में पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने स्‍टॉफ के खिलाफ नाराजगी जताई.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा...

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद स्कूल स्‍टॉफ को हटा दिया गया है, साथ ही पोषाहार बनाने वाली (Lizard Found in Mid Day Meal) कुक कम हेल्‍पर की सेवाएं भी समाप्‍त कर दी गई हैं. वहीं, डिप्‍टी सीएमएचओ डॉ. घनश्‍याम चांवला का कहना है कि पोषाहार में छिपकली गिरने और वही पोषाहार बच्‍चों को खिलाने की सूचना के बाद मंगलवार को चिकित्सकों की टीम बागोर पहुंची थी. वो टीम आज भी बागोर अस्पताल में मौजूद है.

पढ़ें : Lizard in Kachori : जयपुर में कचौरी में छिपकली की कहानी में Twist, दो गिरफ्तार

स्कूल में रखे पोषाहार के कमरे को किया सीज : मंगलवार को पोषाहार में छिपकली मिलने का मामला (Bhilwara Lizard Case) सामने आने के बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंच कर पोषाहार रखे कमरे को सीज कर दिया. कमरे में पोषाहार बनाने के लिए गेहूं, चावल सहित तेल और मसाले रखे हुए हैं. ऐसे में आज दूसरे विद्यालय से पोषाहार बनाकर मंगवाया गया.

आज भी उपचारत हैं बच्चे : पोषाहार में छिपकली गिरने से बीमार (Dead Lizard Found in Government School Nutrition) बच्चे आज भी भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार जारी है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.