भीलवाड़ा. तौकते तूफान का असर भीलवाड़ा में देखने को मिला है. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कभी धीरे तो कभी तेज बारिश हो रही है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में ठंडक बढ़ गई है. शहर में कुछ स्थानों पर अभी भी पानी भरा हुआ है. बड़ला चौराहे स्थित गांधीसागर तालाब में पानी भरा हुआ है. पानी जमा होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: ...जब 'तौकते' में फंस गई जीवाराम की जान...जानिए उन्हीं की जुबानी
पिछले 24 घंटों में जिले के करेड़ा में 78 मिमी, कोटड़ी में 45 मिमी, पारोली में 10 मिमी, फूलियाकलां में 25 मिमी, जहाजपुर में 15 मिमी, शक्करगढ़ में 16 मिमी बरसात हुई है. इसी तरह सहाड़ा में 46 मिमी, कारोई में 27 मिमी, मांडलगढ़ में 12 मिमी, काछोला में 6 मिमी, आसींद में 38 मिमी, शंभूगढ़ में 18 मिमी, रायपुर में 32 मिमी, मौदा में 48 मिमी, बदनौर में 47 मिमी, बिजौलियां में 4 मिमी, ज्ञानगढ़ में 45 मिमी, शाहपुरा में 44 मिमी, बनेड़ा में 40 मिमी, डाबला में 36 मिमी, हमीरगढ़ में 25 मिमी, रूपाहेली में 8 मिमी, मांडल में 34 मिमी, बागौर में 49 मिमी, गंगापुर में 46 मिमी, गुलाबपुरा में 42, आगूचा बांध पर 28, अरवड़ बांध पर 46, चंद्रभागा बांध पर 11, जेतपुरा बांध पर 10, खारी बांध पर 27, कोठारी बांध पर 15, मातृकुंडिया बांध पर 45, मेजा बांध पर 29 , नाहर सागर पर 18, पाटन टैंक पर 29, सरेरी बांध पर 41, उम्मेद सागर पर 40 मिमी बारिश हुई है.
तौकते तूफान को लेकर रेलवे प्रशासन का अलर्ट
चक्रवाती तूफान तौकते (cyclone tauktae) का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां कर रखी हैं. रेलवे प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दे रहा है. रेलवे प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की अबतक 12 ट्रेनों को रद्द किया है. 6 अन्य ट्रेनें भी रद्द की गई हैं.