भीलवाड़ा. जिले में कोरोनावायरस के 13 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर से ही भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, मंगलवार को शहर पूरी तरह बंद नजर आ रहा है और जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है. इस भयानक महामारी से निपटने के लिए जिले में 2100 चिकित्सा विभाग की टीम काम कर रही है. जहां जिले के 1 लाख 92000 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इसके साथ ही 9 लाख 49 हजार 110 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
बता दें, कि जिले में 13 कोरोनावायरस के मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिदिन जिला कलेक्टर से हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. कोरोना वायरस के मरीजों के चलते शहर में शुक्रवार दोपहर से ही अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं जिले के मांडल क्षेत्र के 9 गांवो में भी अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.
पढ़ें गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
प्रशासन करवा रही सर्वे...
- सर्वे कर रही टीमों की संख्या- 2100
- कितने परिवार का सर्वे हुआ- 1 लाख 92 हजार परिवार
- अब तक स्क्रीनिंग- 9 लाख 49 हजार 110 लोगों की
- कुल नमूने भेजे- 263
- कितने नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई- 69
- कितने नमूने की आई नेगेटिव रिपोर्ट- 56
- भेजे गए नमूनों में से रिपोर्ट आना बाकी- 131
- कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 13
- नए संदिग्ध मिले- 146
- भीलवाड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या- 38
- होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग- 5392