भीलवाड़ा. रक्षाबंधन के मौके पर जिले के बाजारों में रौनक नजर आ रही है. बहनें अपने भाईयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रहीं हैं. इस साल बहनें अपने भाईयों से रक्षा का वचन ना लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने का वचन लेंगी.
पढ़ेंः Sister Is Everything : छोटी बहन ने भाई को दिया जीवन का तोहफा...बोन मैरो डोनेट कर बचाई जान
बाजार में छोटे बच्चों के लिए एंटिक राखियां तो वहीं बड़ों के लिए भी कई तरह की खूबसूरत राखियां आयी हुई है. घेवर, मालपुऐं, गुलाब जामुन के साथ ही कई तरह की मिठाइयों से बाजार सजे हुए हैं.
यातायात पुलिसकर्मी का कहना है कि रक्षाबंधन की वजह से भीलवाड़ा शहर के सभी बाजारों में महिलाओं और लोगों की भीड़ लगी हुई है. जिसको लेकर यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. इसके साथ ही बाजार में भी यातायात नियमों को सुनिश्चित करवाया जा रहा है. वहीं, कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए बाजार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से यह अपील की जा रही है कि अभी कोरोना गया नहीं है ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जो गाइडलाइन दी गई है उसका पूरी तरह से पालना करें.
राखी विक्रेता दीपेश खंडेलवाल ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन को लेकर अलग तरह की राखियां मार्केट में आई हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो भाई को लेकर बहन के प्यार पर कोरोना का कोई असर दिखाई नहीं दिया है. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां रक्षाबंधन लेने के लिए बाजारों में आ रही है. व्यापार की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस बार व्यापार में थोड़ा उठाव हुआ है.
पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले टूटा दुखों का पहाड़, राखी बांधने आई बहन को मिली भाई की मौत की खबर
राखी खरीदने आयी युवती रूपाली कुमारी ने कहा कि हमने इस बार अपने भाई के लिए एंटिक राखी खरीदी है. इस बार भाई से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ वैक्सिन लगवाने की भी शपथ लेगें. वहीं, मिठाई निर्माता जानकी लाल सुखवाल ने कहा कि इस बार कोरोना की वजह से इस बार मिठाईयां की मांग कम हो रही है. इसके कारण हमने भी कम ही मिठाई बनाई है. हमने घेवर, मालपुऐं, गुलाब जामुन के साथ ही काजू कतली और अन्य मिठाईयां बनाई है.