भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान 55 दिनों तक जरूरतमंदों को भोजन करवाने वाले अग्रवाल समाज ने मंगलवार एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें अलग-अलग समाज के संगठनों का सम्मान किया गया.
वहीं भीलवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भोजन वितरण का भी समापन किया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर योगदान देने वाले पुलिसकर्मी, प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी के साथ स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी का शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया.
पढ़ेंः झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में
इसी के साथ ही अग्रवाल समाज के युवाओं ने हर आपदा में आगे बढ़कर योगदान देने की शपथ भी ली. इस दौरान सांसद सुभाष भेड़िया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, हरिसेवा धाम के महा मंडलेश्वर हंसाराम सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.
अग्रवाल नवयुवक मंडल के सचिव अमित नागौरी ने कहा कि जहां पूरे विश्व में कोरोना महामारी अपना कहर बरसा रही है, तो वहीं भीलवाड़ा इससे छूटा नहीं है. इस दौरान शहर में लगे कर्फ्यू में हमने 55 दिनों तक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया.
पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
इस सेवा में हमारा साथ देने वाले समाजसेवी, थाना प्रभारी और सिपाहियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान समारोह में सम्मान किया हैं. नागोरी में यह भी कहा कि अगर आगे भी इस तरह की आपदा आती है, तो अग्रवाल समाज अपनी सेवाएं इसी तरह देता रहेगा.