भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार में सत्ता को लेकर उठापटक चल रही है. इसे लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आपसी कलह के कारण ही टूटेगी, बीजेपी इसमें कुछ भी नहीं कर रही है. कालूलाल ने कहा कि मैं गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते खुद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से निवेदन करूंगा की कांग्रेस पार्टी में आप की वैल्यू नहीं है, आपके पास पाला बदलने का बढ़िया मौका है. उन्होंने कहा कि अब मत चूको चौहान और आप तत्काल निर्णय ले लो.
इससे लगता है कि कांग्रेस टूटने की कगार पर है और सरकार जाने वाली है क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस से राजनेताओं को नोटिस दिलवाया है. यह भी कह रहे हैं कि विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है. फिर सीएम ने एमएलए को बकरे और घोड़े तक कह दिया. यह बेहद शर्म की बात है. जो हाल मध्यप्रदेश में हुआ था, वही राजस्थान में भी होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: PCC कार्यालय से हटे पायलट के पोस्टर-बैनर...
सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री हैं और उनको भी नोटिस दिया गया है. ऐसे में सचिन पायलट को सोचना चाहिए कि ऐसी पार्टी जहां उनका सम्मान न हो क्या वे उससे जुड़े रहना चाहेंगे. पूरे राजस्थान में गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के समय मतदान किया था। भाजपा से एक भी गुर्जर कैंडिडेट प्रदेश में विधानसभा चुनाव में नहीं जीता था. लेकिन सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते सचिन पायलट से कहना चाहूंंगा कि आप के पास अच्छा अवसर है, तत्काल डिसीजन ले लें.