ETV Bharat / city

आपसी कलह से टूटेगी कांग्रेस, बीजेपी नहीं तोड़ रही, सचिन पायलट के लिए बदलाव का अच्छा मौकाः कालू लाल गुर्जर - कलह से टूटेगी कांग्रेस

राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ गई है. ऐसे में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट की सराहना की है. यह भी कहा है कि जिस जगह सम्मान न हो वहां रहने का क्या मतलब है. सही वक्त आ गया है जल्द ही निर्णय ले लें.

good chance of change for Pilot - Gurjar
सचिन पायलट के लिए बदलाव का अच्छा मौका- कालू लाल गुर्जर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 1:48 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार में सत्ता को लेकर उठापटक चल रही है. इसे लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आपसी कलह के कारण ही टूटेगी, बीजेपी इसमें कुछ भी नहीं कर रही है. कालूलाल ने कहा कि मैं गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते खुद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से निवेदन करूंगा की कांग्रेस पार्टी में आप की वैल्यू नहीं है, आपके पास पाला बदलने का बढ़िया मौका है. उन्होंने कहा कि अब मत चूको चौहान और आप तत्काल निर्णय ले लो.

सचिन पायलट के लिए बदलाव का अच्छा मौका- कालू लाल गुर्जर
प्रदेश में चल रहे सियासी हंगामे को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री और राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सत्ता को लेकर प्रदेश में जो उठापटक चल रही है इससे सबको पता चल गया कि कांग्रेस मे अंतर कलह मची है.

इससे लगता है कि कांग्रेस टूटने की कगार पर है और सरकार जाने वाली है क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस से राजनेताओं को नोटिस दिलवाया है. यह भी कह रहे हैं कि विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है. फिर सीएम ने एमएलए को बकरे और घोड़े तक कह दिया. यह बेहद शर्म की बात है. जो हाल मध्यप्रदेश में हुआ था, वही राजस्थान में भी होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: PCC कार्यालय से हटे पायलट के पोस्टर-बैनर...

सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री हैं और उनको भी नोटिस दिया गया है. ऐसे में सचिन पायलट को सोचना चाहिए कि ऐसी पार्टी जहां उनका सम्मान न हो क्या वे उससे जुड़े रहना चाहेंगे. पूरे राजस्थान में गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के समय मतदान किया था। भाजपा से एक भी गुर्जर कैंडिडेट प्रदेश में विधानसभा चुनाव में नहीं जीता था. लेकिन सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते सचिन पायलट से कहना चाहूंंगा कि आप के पास अच्छा अवसर है, तत्काल डिसीजन ले लें.

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार में सत्ता को लेकर उठापटक चल रही है. इसे लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आपसी कलह के कारण ही टूटेगी, बीजेपी इसमें कुछ भी नहीं कर रही है. कालूलाल ने कहा कि मैं गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते खुद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से निवेदन करूंगा की कांग्रेस पार्टी में आप की वैल्यू नहीं है, आपके पास पाला बदलने का बढ़िया मौका है. उन्होंने कहा कि अब मत चूको चौहान और आप तत्काल निर्णय ले लो.

सचिन पायलट के लिए बदलाव का अच्छा मौका- कालू लाल गुर्जर
प्रदेश में चल रहे सियासी हंगामे को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री और राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सत्ता को लेकर प्रदेश में जो उठापटक चल रही है इससे सबको पता चल गया कि कांग्रेस मे अंतर कलह मची है.

इससे लगता है कि कांग्रेस टूटने की कगार पर है और सरकार जाने वाली है क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस से राजनेताओं को नोटिस दिलवाया है. यह भी कह रहे हैं कि विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है. फिर सीएम ने एमएलए को बकरे और घोड़े तक कह दिया. यह बेहद शर्म की बात है. जो हाल मध्यप्रदेश में हुआ था, वही राजस्थान में भी होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: PCC कार्यालय से हटे पायलट के पोस्टर-बैनर...

सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री हैं और उनको भी नोटिस दिया गया है. ऐसे में सचिन पायलट को सोचना चाहिए कि ऐसी पार्टी जहां उनका सम्मान न हो क्या वे उससे जुड़े रहना चाहेंगे. पूरे राजस्थान में गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के समय मतदान किया था। भाजपा से एक भी गुर्जर कैंडिडेट प्रदेश में विधानसभा चुनाव में नहीं जीता था. लेकिन सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते सचिन पायलट से कहना चाहूंंगा कि आप के पास अच्छा अवसर है, तत्काल डिसीजन ले लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.