ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश - भीलवाड़ा कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, Bhilwara Collector took review meeting
भीलवाड़ा कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:32 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होने विभागवार योजनाओं पर चर्चा करते हुए गत एक सप्ताह में हुई प्रगति की जानकारी ली.

जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आचार संहिता की संभावना को देखते हुए कार्य त्वरित गति से करने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बिजली ट्रिपिंग को लेकर विभाग के अधिकारी को पर्यवेक्षण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट सौंपने के लिए कहा.

नकाते ने विभागों में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध होकर तुरंत लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए, वहीं ऐसा नही करने वाले अधिकारियों पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आरयूआईडीपी के अधिकारी को सीवरेज कार्यों के रोड रेस्टोरेशन समय पर करने को कहा और कार्य की गति को बढ़ाने को कहा.

जिला कलेक्टर ने एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरड़क को आरयूआईडीपी के कार्य की समीक्षा करने के लिए शहर का राउंड करने के निर्देश दिए. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारी से पानी को लेकर रिपोर्ट ली और संबंधित जगहों का स्वयं निरीक्षण करने को कहा. उपवन संरक्षक से जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर सतर्कता बरतने को कहा.

पढ़ें- बीजेपी में नेताओं की घर वापसी के बीच रणधीर भींडर ने की वसुंधरा से मुलाकात, हो सकती है वापसी

बैठक में एसीईओ एनके राजोरा, यूआईटी सचिव संजय शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, संयुक्त निदेषक डीओआईटी सत्यदेव व्यास, उपवन संरक्षक डीपी जागावत, कृषि उपनिदेशक जी.एल. चावला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें.

भीलवाड़ा. जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होने विभागवार योजनाओं पर चर्चा करते हुए गत एक सप्ताह में हुई प्रगति की जानकारी ली.

जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आचार संहिता की संभावना को देखते हुए कार्य त्वरित गति से करने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बिजली ट्रिपिंग को लेकर विभाग के अधिकारी को पर्यवेक्षण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट सौंपने के लिए कहा.

नकाते ने विभागों में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध होकर तुरंत लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए, वहीं ऐसा नही करने वाले अधिकारियों पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आरयूआईडीपी के अधिकारी को सीवरेज कार्यों के रोड रेस्टोरेशन समय पर करने को कहा और कार्य की गति को बढ़ाने को कहा.

जिला कलेक्टर ने एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरड़क को आरयूआईडीपी के कार्य की समीक्षा करने के लिए शहर का राउंड करने के निर्देश दिए. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारी से पानी को लेकर रिपोर्ट ली और संबंधित जगहों का स्वयं निरीक्षण करने को कहा. उपवन संरक्षक से जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर सतर्कता बरतने को कहा.

पढ़ें- बीजेपी में नेताओं की घर वापसी के बीच रणधीर भींडर ने की वसुंधरा से मुलाकात, हो सकती है वापसी

बैठक में एसीईओ एनके राजोरा, यूआईटी सचिव संजय शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, संयुक्त निदेषक डीओआईटी सत्यदेव व्यास, उपवन संरक्षक डीपी जागावत, कृषि उपनिदेशक जी.एल. चावला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.