ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कल होगा मतदान - Rajasthan hindi news

भीलवाड़ा में छात्र संगठन के प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हैं. सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल मतदान होगा. इसे लेकर कल सभी कॉलेजों में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी
छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 8:24 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना काल के बाद पहली बार भीलवाड़ा में छात्रसंघ चुनाव (student union election in Bhilwara) होने जा रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव को एक दिन शेष रह गया है. इसको लेकर तमाम छात्र संगठन के प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं जहां एक तरफ एनएसयूआई 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' थीम पर चुनाव मैदान में उतरी है तो वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधाराओं के नाम पर छात्रों तक पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं.

चुनाव को देखते हुए भीलवाड़ा के जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने भी पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है और लगातार दोनों छात्र संगठनों से मीटिंग करते हुए अनुशासन में रहकर चुनाव संपूर्ण कराने का कह रही है. अब देखना यह होगा कि छात्रसंघ अध्यक्ष का ताज किसके सिर आता है.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी

पढ़ें. ABVP ने जारी किया मेनिफेस्टो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने समेत 25 बिंदू शामिल

भीलवाड़ा के सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को (Voting will be held tomorrow in Bhilwara) होंगे. शहर में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, सेठ मुरलीधर मानसिंगका राजकीय कन्या महाविद्यालय, विधि एवं कृषि कॉलेज सहित जिले के शाहपुरा, बिजौलियां, गंगापुर, करेड़ा, मांडलगढ़, रायपुर, जहाजपुर, कोटड़ी, आसींद, बनेड़ा कॉलेजों में यह चुनाव होंगे. चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है.

कॉलेजों में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं और छात्र हितों के मुद्दे को लेकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. मतदान को लेकर सभी सरकारी कॉलेजों सहित जिलेभर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है. भीलवाड़ा शहर के चारों मुख्य कॉलेजों में डिप्टी स्तर के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस का जाप्ता लगाया गया है और मतदान पेटियों की सुरक्षा में पुलिस का दस्ता तैनात रहेगा.

पढ़ें. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी कि खुश नहीं छात्रनेता, राजनीतिक करियर पर लगा ग्रहण

मतदाताओं की स्थिति: एमएलवी कॉलेज में 6061, सेममा कॉलेज में 2892, विधि कॉलेज में 301, कृषि कॉलेज में 162 मतदाता है. यह सभी मतदाता परिचय पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

विधि कॉलेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
जिले के कोटा रोड स्थित राजकीय विधि कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर नेहा चत्राल एवं संयुक्त सचिव पद पर हरिओम आगाल निविरोध चुनाव जीत गए हैं. प्राचार्य डॉ. राकेश डामोर ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होगा. चुनाव अधिकारी डॉ. तुष्टिद जोशी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ पाराशर एवं यशोदा राजपुरोहित तथा उपाध्यक्ष पद के लिए फूली गाडरी एवं सुरेश कुमार मीणा के बीच मुकाबला होगा.

एमएलवी कॉलेज में अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशी
एमएलवी कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी ममता चांवरिया ने कहा कि अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी धवल कुमार शर्मा, नरेश माली, प्रियंका व्यास एवं मनीष जाट मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद पर गौरव और कुमार शाह, मयंक कुमार वैष्णव और रोहित वैष्णव चुनाव मैदान में हैं. महासचिव पद पर शुभम मल्होत्रा, सूर्य देव सिंह शक्तावत के बीच सीधा मुकाबला होगा. संयुक्त सचिव पद पर मुकुल धाकड़ और हरीश बलाई चुनाव मैदान में है.

पढ़ें. एबीवीपी के महासचिव और उपाध्यक्ष के प्रत्याशी को देर रात मिली चुनाव लड़ने की मंजूरी

सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर
सेठ मुरलीधर मानसिंह (सेमूमा) गर्ल्स कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. सरोज मेहता ने बताया कि अध्यक्ष करिश्मा धोलपुरिया एवं सुमित्रा पूर्विया आमने सामने हैं. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर अनिता जाट एवं सपना सुथार में मुकाबला होगा. महासचिव पद के लिए जानवी घावरी और माया पूर्विया में सीधी टक्कर होगी. संयुक्त सचिव पद के लिए कल्पना टेलर एवं रीना गुर्जर चुनाव मैदान में हैं.

कृषि कॉलेज में तीन पदों पर 6 उम्मीदवार
कृषि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता डॉ. एलएल पंवार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुलदीप व्यास एवं रियांशी माहेश्वरी, महासचिव पद के लिए अमन नागर एवं वीरेंद्र डिडेल और संयुक्त सचिव कोषाध्यक्ष पद के लिए चन्द्रभान सिंह चुंडावत व सचिन सिंह के मध्य सीधा मुकाबला है.

भीलवाड़ा. कोरोना काल के बाद पहली बार भीलवाड़ा में छात्रसंघ चुनाव (student union election in Bhilwara) होने जा रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव को एक दिन शेष रह गया है. इसको लेकर तमाम छात्र संगठन के प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं जहां एक तरफ एनएसयूआई 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' थीम पर चुनाव मैदान में उतरी है तो वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधाराओं के नाम पर छात्रों तक पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं.

चुनाव को देखते हुए भीलवाड़ा के जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने भी पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है और लगातार दोनों छात्र संगठनों से मीटिंग करते हुए अनुशासन में रहकर चुनाव संपूर्ण कराने का कह रही है. अब देखना यह होगा कि छात्रसंघ अध्यक्ष का ताज किसके सिर आता है.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी

पढ़ें. ABVP ने जारी किया मेनिफेस्टो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने समेत 25 बिंदू शामिल

भीलवाड़ा के सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को (Voting will be held tomorrow in Bhilwara) होंगे. शहर में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, सेठ मुरलीधर मानसिंगका राजकीय कन्या महाविद्यालय, विधि एवं कृषि कॉलेज सहित जिले के शाहपुरा, बिजौलियां, गंगापुर, करेड़ा, मांडलगढ़, रायपुर, जहाजपुर, कोटड़ी, आसींद, बनेड़ा कॉलेजों में यह चुनाव होंगे. चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है.

कॉलेजों में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं और छात्र हितों के मुद्दे को लेकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. मतदान को लेकर सभी सरकारी कॉलेजों सहित जिलेभर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है. भीलवाड़ा शहर के चारों मुख्य कॉलेजों में डिप्टी स्तर के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस का जाप्ता लगाया गया है और मतदान पेटियों की सुरक्षा में पुलिस का दस्ता तैनात रहेगा.

पढ़ें. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी कि खुश नहीं छात्रनेता, राजनीतिक करियर पर लगा ग्रहण

मतदाताओं की स्थिति: एमएलवी कॉलेज में 6061, सेममा कॉलेज में 2892, विधि कॉलेज में 301, कृषि कॉलेज में 162 मतदाता है. यह सभी मतदाता परिचय पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

विधि कॉलेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
जिले के कोटा रोड स्थित राजकीय विधि कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर नेहा चत्राल एवं संयुक्त सचिव पद पर हरिओम आगाल निविरोध चुनाव जीत गए हैं. प्राचार्य डॉ. राकेश डामोर ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होगा. चुनाव अधिकारी डॉ. तुष्टिद जोशी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ पाराशर एवं यशोदा राजपुरोहित तथा उपाध्यक्ष पद के लिए फूली गाडरी एवं सुरेश कुमार मीणा के बीच मुकाबला होगा.

एमएलवी कॉलेज में अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशी
एमएलवी कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी ममता चांवरिया ने कहा कि अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी धवल कुमार शर्मा, नरेश माली, प्रियंका व्यास एवं मनीष जाट मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद पर गौरव और कुमार शाह, मयंक कुमार वैष्णव और रोहित वैष्णव चुनाव मैदान में हैं. महासचिव पद पर शुभम मल्होत्रा, सूर्य देव सिंह शक्तावत के बीच सीधा मुकाबला होगा. संयुक्त सचिव पद पर मुकुल धाकड़ और हरीश बलाई चुनाव मैदान में है.

पढ़ें. एबीवीपी के महासचिव और उपाध्यक्ष के प्रत्याशी को देर रात मिली चुनाव लड़ने की मंजूरी

सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर
सेठ मुरलीधर मानसिंह (सेमूमा) गर्ल्स कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. सरोज मेहता ने बताया कि अध्यक्ष करिश्मा धोलपुरिया एवं सुमित्रा पूर्विया आमने सामने हैं. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर अनिता जाट एवं सपना सुथार में मुकाबला होगा. महासचिव पद के लिए जानवी घावरी और माया पूर्विया में सीधी टक्कर होगी. संयुक्त सचिव पद के लिए कल्पना टेलर एवं रीना गुर्जर चुनाव मैदान में हैं.

कृषि कॉलेज में तीन पदों पर 6 उम्मीदवार
कृषि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता डॉ. एलएल पंवार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुलदीप व्यास एवं रियांशी माहेश्वरी, महासचिव पद के लिए अमन नागर एवं वीरेंद्र डिडेल और संयुक्त सचिव कोषाध्यक्ष पद के लिए चन्द्रभान सिंह चुंडावत व सचिन सिंह के मध्य सीधा मुकाबला है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.